{“_id”:”68ef9a80f2cb7a295805f45e”,”slug”:”video-organizing-nagar-kirtan-2025-10-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला: श्री गुरु हरकिशन साहिब जी महाराज के गुरु गद्दी दिवस पर निकला नगर कीर्तन, संगत ने नवाया शीश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
श्री गुरु हरकिशन साहिब जी महाराज के गुरु गद्दी दिवस के संबंध में बुधवार को एक महान नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन छावनी के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से सुबह 8:30 बजे आरंभ हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में संगत ने शीश नवाया और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर कीर्तन अंबाला छावनी के मुख्य बाजारों से होते हुए गुरुद्वारा श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी, गुरुद्वारा भाट बिरादरी, गुरुद्वारा कछतरी सत्संग, पंजाबी गुरुद्वारा साहिब होते हुए तोपखाना बाजार पहुंचा और यहां से होते हुए गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में जाकर संपन्न हुआ। बीच रास्ते नगर कीर्तन का सामाजिक संस्थाओं की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया और संगत में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब की कमेटी ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हरगोलाल रोड के प्रधान स. सरबजीत सिंह जौहर को सिरोपा देकर सम्मानित किया।