[ad_1]
लिपिक गुरविंदर सिंह के निलंबन के विरोध में वीरवार को सब यूनिट नंबर 2 के आह्वान पर दो घंटे का धरना प्रदर्शन बिजली कर्मचारियों ने किया। इसकी अध्यक्षता सब यूनिट कैशियर प्रमोद कुमार ने की और मंच का संचालन सब यूनिट सचिव गुरमीत सिंह ने किया। अपने अभिभाषण में सब यूनिट प्रधान बलवंत यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा आज प्रदर्शन का चौथा दिन है लेकिन निगम अधिकारियों द्वारा अभी तक यूनियन को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है और ना ही गुरविंदर लिपिक का गलत तरीके से किया हुआ निलंबन रद्द किया गया है। उनकी निगम प्रशासन से अपील है गतिरोध को बढ़ाया ना जाए और बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान निकाला जाए, अन्यथा उन्हें अपना आंदोलन तेज करना पड़ेगा और इस दौरान उपभोक्ताओं को कोई परेशानी होती है तो इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
[ad_2]
Source link
