अंबाला: रिटायर कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय पर मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन Latest Haryana News

[ad_1]


उपायुक्त कार्यालय पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने नगराधीश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन जिला प्रधान मास्टर कुलदीप चौहान व सचिव दयाल सैनी के नेतृत्व में जिला शिक्षा सदन से उपायुक्त कार्यालय तक किया गया। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की गई कि पेंशन वित्त विधेयक 2025 को वापस लिया जाए। रिटायर्ड कर्मचारियों को पूर्व की भांति आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के सभी लाभ दिए जाए। कम्युट की गई पेंशन की कटौती 11 साल ही की जाए। कोरोनाकाल में रोके गए 18 महीने के महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाए। 65 वर्ष की आयु पर दस प्रतिशत व 75 साल की आयु पूर्ण होने पर मूल पेंशन में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाए। रिटायर कर्मचारियों का सभी सरकारी व पेनल अस्पताल में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाए। मेडिकल भत्ता तीन हजार रुपये महीना किया जाए। मजदूर विरोधी चारों लैबर कोड रद किए जाए। विकसित भारत रोजगार आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम 2025 को वापस लिया जाए। एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए और सभी रिक्त पद पर स्थाई भर्ती की जाए।

रिटायर कर्मियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने प्रमुखता से निजी बस मालिकों की ओर से सीनियर सिटीजन को किराया में 50 प्रतिशत की छूट न देने व अपमानित कर बसों से नीचे उतारने का मुद्दा फिर से उठाया। प्रदर्शनकारियों ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि इस बारे 26 नवंबर को प्रशासन को लिखित में दिया गया था, लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

प्रदर्शन में सेवानिवृत्त कर्मचारी दलबीर सोढ़ी, रणजीत सिंह, अशोक वर्मा, किशन सागर, राम नाथ धीमान, ओम प्रकाश, तेजेंद्र सिंह, सतपाल चौहान, सतीश सेठी, गुरचरण सिंह व अन्य मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment