{“_id”:”693d7dee386d7cd4560ddfd3″,”slug”:”video-national-lok-adalat-organized-in-ambala-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला: राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 21 हजार से अधिक मामलों का हुआ निपटारा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला व नारायाणगढ़ के न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। सात बैंचों पर लंबित और मुकदमा पूर्व श्रेणी के हजारों मामलों का निपटारा किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 33,652 मामले उठाए गए, जिनमें से 21,027 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। इन मामलों में कुल सेटलमेंट राशि 2,54,19,167 रुपये रही। लोक अदालत के दौरान राजस्व से जुड़े 4,224 मामलों का शत-प्रतिशत निपटारा किया गया। इसी प्रकार एमएसीटी के 225 मामलों में से 77 का निपटारा किया गया। वैवाहिक विवाद के 167 मामलों में से 115 का निपटारा भी किया गया। वहीं श्रमिक विवाद और सेवा मामलों में कोई मामला नहीं उठाया गया। इस दौरान सबसे अधिक लोग यातायात चालानों के निपटान के लिए आए थे। इस कड़ी में जिला न्यायालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया था ताकि लोगों तक इसकी अधिक से अधिक जानकारी पहुंच सकें।और ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोक अदालत का फायदा ले सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम प्रवीन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा बिजली पानी इत्यादि संबधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे स्थायी लोक अदालत में लगाकर निपटा जा सकते है। स्थायी लोक अदालत जिला एडीआर सेंटर अंबाला में स्थापित है।