in

अंबाला यमुनानगर हाईवे पर बेगना का पानी, हमीरपुर गांव जलमग्न करंट लगने से युवक की मौत Latest Haryana News

अंबाला यमुनानगर हाईवे पर बेगना का पानी, हमीरपुर गांव जलमग्न करंट लगने से युवक की मौत Latest Haryana News

[ad_1]


भारी बारिश और पहाड़ों से आने वाले पानी के चलते बेगना नदी उफान पर है। जिसके कारण अंबाला यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी भर गया। पानी हाईवे से होते हुए हमीरपुर गांव की गलियों में भी घुस गया, जिससे पूरा गांव जलमग्न हो गया।

पानी भरने के चलते लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। इसी दौरान केसरी स्टेशन निवासी करण (उम्र 25 वर्ष) अपने एक दोस्त के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। जैसे ही वे कालपी स्थित राजू ढाबे के पास पहुंचे, पानी की तेज धारा में दोनों वाहन सहित फंस गए।

पानी के साथ बहकर वे सड़क पर बने गड्ढे और वहां खड़े बिजली के पोल की चपेट में आ गए। इस दौरान करंट लगने से करण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पानी की निकासी और सुरक्षा इंतजाम किए जाते, तो ऐसी दर्दनाक घटना टल सकती थी। करण की अचानक हुई मौत से गांव केसरी और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, लोग प्रशासन से जल्द से जल्द जलभराव की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Hisar News: जिले के सभी स्कूलों में आज रहेगा अवकाश  Latest Haryana News

Hisar News: जिले के सभी स्कूलों में आज रहेगा अवकाश Latest Haryana News

गुरुग्राम बना हुआ है ‘जलग्राम’: सदर बाजार और शीतला माता रोड पर भारी जलभराव, टूटी सड़क से यात्री ज्यादा परेशान  Latest Haryana News

गुरुग्राम बना हुआ है ‘जलग्राम’: सदर बाजार और शीतला माता रोड पर भारी जलभराव, टूटी सड़क से यात्री ज्यादा परेशान Latest Haryana News