[ad_1]

अंबाला छावनी बस स्टैंंड पर 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों ने हड़ताल के दूसरे दिन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान रोडवेज नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में रोडवेज कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसके बाद दोपहर को यातायात प्रबंधक विपुल नांदल ने भूख हड़ताल पर बैठे रोडवेज पदाधिकारियों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म करवाया। राज्य मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य जयबीर घणघस ने बताया कि सरकार बिना किसी की मांग के 362 मार्गों पर प्राइवेट बस परमिट देने की योजना बना रही है। जो किसी भी तरह से जनता के हित में नहीं है। इसके साथ ही सरकार ने घाटे का सौदा करते हुए इलेक्ट्रिक बसें महंगी दरों पर ठेके पर ली हैं। इन बसों में सरकार की ओर से दी जाने वाले निशुल्क और निम्न दरों पर मिलने वाली किसी भी प्रकार की सुविधा लागू नही हैं।
[ad_2]
Source link