in

अंबाला में हेलमेट डालकर आए दो युवकों ने घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा, बाइक व साइकिल को लगाई आग Latest Haryana News

अंबाला में हेलमेट डालकर आए दो युवकों ने घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा, बाइक व साइकिल को लगाई आग Latest Haryana News

[ad_1]


कैंट के गणेश विहार में वीरवार रात 3 बजकर 15 मिनट पर हेलमेट डालकर आए दो युवकों ने एक घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा, बाइक व साइकिल को आग लगा दी। आग के गुबार के साथ फैले धुएं को देखकर बाहर आए परिजनों ने शोर मचाया। देखते ही देखते इलाके के लोगों का जमावड़ा लग गया। पीड़ित परिवार ने जब सीसीटीवी खंगाला तो पता चला कि दो युवक हाथ में पेट्रोल का पांच लीटर का कैन लेकर आए। छिड़काव करने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।

हालांकि भागते हुए आरोपियों के पैर भी आग की चपेट में आ गए थे। लेकिन वह मौके से भागने में कामयाब हो गए। करधान चौकी पुलिस से आए जांच अधिकारी सूबे सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। अज्ञात पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फुटेज कब्जे में लेकर गहनता से जांच की जा रही है।

पीड़ित महिला ज्योति व उनके पति प्रवीण का कहना है कि वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजर बसर करता है। रोजाना की तरह वीरवार को घर आकर ई-रिक्शा खड़ा कर दिया था। सुबह आग की लपटों के साथ धुआं निकला तो आग का पता चला। आनन-फानन में आग को बुझाया गया। उनकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है। कोई जानकारी नहीं है कि किसी ने आखिर किस मकसद से आग लगाई है।

[ad_2]

Source link

रेवाड़ी के बावल तहसील और बीडीपीओ कार्यालय में पहुंची सीएम फ्लाइंग, कर्मचारी मिले गैर हाजिर  Latest Haryana News

रेवाड़ी के बावल तहसील और बीडीपीओ कार्यालय में पहुंची सीएम फ्लाइंग, कर्मचारी मिले गैर हाजिर Latest Haryana News

डेरेक ओ ब्रायन का कॉलम:  एक तरफ बेरोजगारी है और दूसरी तरफ लाखों खाली पद Politics & News

डेरेक ओ ब्रायन का कॉलम: एक तरफ बेरोजगारी है और दूसरी तरफ लाखों खाली पद Politics & News