[ad_1]
घने बादल छाने के बाद अंबाला शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। मंडी में किसानों और आढ़तियों ने तिरपाल से धान की बोरियों को ढका। मौसम खराब होने के कारण मंडी में सुबह से खरीद कार्य नहीं हुआ। मंडी में मौसम खराब होने से धान भी कम पहुंच रही है। इसके साथ ही रविवार को 25 हजार क्विंटल धान का उठान हुआ जिससे मंडी खाली हो गई है। सुबह से रुक- रुककर बारिश हो रही थी। 11 बजे से बारिश शुरू हो गई। वहीं, बारिश होने से मौसम में ठंडक हो गई है।
[ad_2]
Source link