in

अंबाला में स्थित माता झावरियां मंदिर का पाकिस्तान से है गहरा नाता, विभाजन की कहानी आज भी ज़िंदा Haryana News & Updates

अंबाला में स्थित माता झावरियां मंदिर का पाकिस्तान से है गहरा नाता, विभाजन की कहानी आज भी ज़िंदा Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Ambala Pakistani Mandir: अंबाला के झावरियां वाली माता मंदिर की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन से जुड़ी है. जानिए कैसे पाकिस्तान से लाई गई मूर्ति आज बन गई लाखों लोगों की आस्था का केंद्र.

X

ambala-pakistan-wali-mata-mandir-history-divide

हाइलाइट्स

  • झावरियां वाली माता मंदिर का विभाजन से गहरा नाता है.
  • बाबा फुलू ने पाकिस्तान से मूर्ति लाकर अंबाला में स्थापित की.
  • मंदिर में नवरात्र पर हज़ारों श्रद्धालु आते हैं.

अंबाला: हर मंदिर की एक कहानी होती है, लेकिन अंबाला के रामपुरा मोहल्ला में स्थित झावरियां वाली माता के मंदिर की कथा बेहद खास और भावनाओं से भरी हुई है. यह सिर्फ एक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि देश के बंटवारे के दर्द और उस दौर की आस्था का जीवित प्रमाण भी है.

करीब 75 साल पहले, जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ, तब लाखों लोग अपनी ज़मीन और पहचान छोड़कर हिंदुस्तान आए. इन्हीं में से एक थे बाबा फुलू, जिन्हें पाकिस्तान के झावरियां गांव में कुएं की खुदाई करते समय माता ने कन्या रूप में दर्शन दिए थे. कहा जाता है कि उस वक्त धरती से खून की धारा बहने लगी थी और सब हैरान रह गए थे. उसी स्थान पर एक भव्य मंदिर बना, लेकिन बंटवारे के बाद जब बाबा फुलू भारत आए तो माता की प्रतिमा को साथ लाना नहीं भूले.

अंबाला बना नया धाम
बाबा फुलू ने अंबाला के रामपुरा मोहल्ले में माता की स्थापना की और तभी से यह मंदिर झावरियां वाली माता के नाम से प्रसिद्ध हो गया. भक्त आज भी मानते हैं कि इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से मां के दरबार में आता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

मंदिर के पुजारी रमेश चंद, जो बाबा फुलू जी के वंशज हैं, बताते हैं कि “यह मंदिर सिर्फ ईंट-पत्थर की इमारत नहीं, बल्कि श्रद्धा और बलिदान की मिसाल है.”

आज भी माता करती हैं चमत्कार
यहां हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं और नवरात्र जैसे पर्वों पर यह संख्या हज़ारों तक पहुंच जाती है. भक्तजन इस मंदिर को ‘पाकिस्तान वाली माता’ भी कहते हैं, और यहां की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि पूजा-पाठ की परंपराएं आज भी बाबा फुलू के परिवार द्वारा निभाई जाती हैं.

homedharm

अंबाला में स्थित मंदिर का पाकिस्तान से है गहरा नाता, विभाजन की कहानी ताजा

[ad_2]

अमृतसर में ISI एजेंट गिरफ्तार:  पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप पकड़ी, नकली नोट और पिस्तौल बरामद, बड़े हमले की कर रहा था तैयारी – Amritsar News Chandigarh News Updates

अमृतसर में ISI एजेंट गिरफ्तार: पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप पकड़ी, नकली नोट और पिस्तौल बरामद, बड़े हमले की कर रहा था तैयारी – Amritsar News Chandigarh News Updates

VIDEO: पीएम मोदी ने श्रीलंका से लौटते वक्त उड़ते विमान से किया “श्री रामसेतु का दर्शन”, लिखी अद्भुत बात – India TV Hindi Today World News

VIDEO: पीएम मोदी ने श्रीलंका से लौटते वक्त उड़ते विमान से किया “श्री रामसेतु का दर्शन”, लिखी अद्भुत बात – India TV Hindi Today World News