{“_id”:”68f08a4c7f7b3726590ac859″,”slug”:”video-checking-drive-launched-in-trains-including-city-railway-station-in-ambala-2025-10-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में सिटी रेलवे स्टेशन सहित ट्रेनों में चलाया चेकिंग अभियान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दीपावली त्योहार के मद्देनजर वीरवार सुबह अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ का डॉग स्क्वायड भी मौजूद रहे। प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर तीन पर बैठे यात्रियों के सामान की जांच की गई वहीं एक ट्रेन को भी खंगाला गया।
सिटी जीआरपी चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक यशपाल शर्मा ने बताया कि एसपी रेलवे नितिका गहलोत के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वो किसी भी अंजान व्यक्ति से कोई भी खाने-पीने की वस्तु ना लें, अगर उन्हें अपने आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नजर आए तो तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस कर्मचारी को दें। ट्रेन में सफर के दौरान भी किसी भी अंजान महिला या पुरुष के साथ कोई भी जानकारी साझा न करें। इस मौके पर मुंशी हरदीप सिंह, सिपाही गुरचरण सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सहित आरपीएफ से सिपाही नरेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।