in

अंबाला में सब्जियों के बढ़ते दाम से परेशान है आम जनता, जानें क्या है असल वजह Haryana News & Updates

अंबाला में सब्जियों के बढ़ते दाम से परेशान है आम जनता, जानें क्या है असल वजह Haryana News & Updates

[ad_1]

अंबाला: बदलते मौसम के साथ हुई बरसात ने अब लोगों के खाने का स्वाद ही छीन लिया है. दरअसल, बाजार में सस्ते दामों मिलने वाले टमाटर और हर सब्जी की जान कहे जाने वाले टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छूने लग गए हैं. इसके साथ ही सब्जियां आसपास के इलाकों में बिल्कुल खत्म हो चुकी है और अब सब्जी विक्रेता दूसरे राज्यों से ज्यादातर सब्जियां मंगवा रहे हैं, जिसके कारण उनके दामों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है.

बरसात के बाद बढ़ी हैं सब्जियों की कीमतें

वहीं बढ़े हुए सब्जियों के दाम को लेकर अब आम जनता काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही है, क्योंकि उन्हें मात्र 15 रुपए में मिलने वाला टमाटर अब 40 से 50 रुपए किलो मिल रहा है. दरअसल, बीते दिनों हुई बरसात के बाद सभी सब्जियों के दाम दुगना हो गए हैं और शिमला मिर्च तो 80 किलो तक बिक रही है. ऐसे में किलो सब्जी लेने वाले लोग अब आधा किलो सब्जी लेकर अपना गुजारा कर रहे हैं.

बाहर से मंगवानी पड़ रही हैं सब्जियां

वहीं इस बारे में लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए सब्जी विक्रेता सुरेश कुमार ने बताया कि बारिशों के बाद कई सब्जियों के दाम बड़े हैं, जिसमें टमाटर पहले 15 रुपए में बिकता था अब 40 से 50 रुपए में बिक रहा है. उन्होंने बताया कि लोकल सभी सब्जियां खराब हो चुकी है और अब बाहर से सब्जियां मंगवानी पड़ रही है जिसके कारण ज्यादातर सब्जी के दाम बढ़े हैं.

महंगाई दूर कर रही है खाना-पीना

उन्होंने बताया कि टमाटर की क्रिएट पहले 500 से 600 रुपए थोक में आती थी, लेकिन अब वह भी 800 रुपए से ज्यादा दाम में आ रही है और शिमला मिर्च भी अब डबल रेट यानी 80 रुपए किलो तक बिक रही है. वहीं सब्जी खरीदने आई सुनीता देवी ने बताया कि सब्जी मंडी में सभी सब्जियां दुगने दाम में मिल रहे हैं, लेकिन समय के साथ-साथ लोगों की तनख्वाह नहीं बढ़ी है और ऐसे ने महंगाई बढ़ने के कारण गरीब लोगों का खाना भी मुश्किल हो गया है.

सरकार काबू करें कीमतें

उन्होंने कहा कि जो सब्जियां 15 रुपए किलो बिकती थी वह मंडी में 40 से 50 रुपए में बिक रही है जिससे काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. प्रकाश कुमार ने बताया कि वह मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आए थे, लेकिन यहां पर आकर देखा तो सभी सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं. सरकार को चाहिए कि वह इन बढ़ते दामों पर रोक लगाए, ताकि आम जनता भी बढ़ती महंगाई में खाना खा सके.

बरसाती सीजन में सब्जियों के दाम हैं बढ़ते

सब्जी विक्रेता सुनील ने बताया कि हर साल बरसाती सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ते हैं और जिसके कारण उनकी दुकानदारी पर भी काफी असर देखने को मिलता है. उन्होंने बताया कि पीछे से ही सब्जियां मिलना महंगी हो जाती हैं और जिसके कारण आम जनता यह सोचती है कि सब्जी विक्रेता सब्जी महंगी बेच रहा है, लेकिन सब्जी विक्रेता को जो पीछे से सब्जी के दाम मिलते हैं वह उसी रेट में लोगों को बेचता है.

[ad_2]

अंबाला के बराड़ा में जलभराव से परेशान तीन कॉलोनियों के बाशिंदों ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

अंबाला के बराड़ा में जलभराव से परेशान तीन कॉलोनियों के बाशिंदों ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

सोना ₹195 सस्ता होकर ₹97,142 प्रति 10 ग्राम पर आया:  चांदी ₹253 प्रति किलो सस्ती हुई; इस साल सोने ने 28%, तो चांदी ने 25% रिटर्न दिया Business News & Hub

सोना ₹195 सस्ता होकर ₹97,142 प्रति 10 ग्राम पर आया: चांदी ₹253 प्रति किलो सस्ती हुई; इस साल सोने ने 28%, तो चांदी ने 25% रिटर्न दिया Business News & Hub