[ad_1]
अंबाला: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में लोग अच्छा खानपान ज्यादा पसंद करते हैं. रोजाना नई-नई सब्जियां बनाते हैं और अपने खाने को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं, लेकिन इन दिनों खाने का स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर, धनिया और लहसुन, अदरक के दाम आसमान छू रहे हैं जिसने खाने के स्वाद को कहीं ना कहीं खराब कर दिया है और आम जनता के जेब का बजट भी पूरी तरह से हिला डाला है.
बाजार में सब्जियों की आवक भी है कम
शादी सीजन ने बढ़ाई कीमतें
उन्होंने बताया कि टमाटर कुछ दिन पहले जहां 35 से 40 रूपये किलो बिक रहे थे, वह अब 80 रूपये किलो मंडी में बिक रहे हैं. इसी तरह अदरक 100 रूपये किलो से ज्यादा महंगी हो गई है और गोभी के दाम पहले 20 रूपये से 25 रूपये के बीच में थे अब वह 50 रुपए किलो तक बिक रही है. उन्होंने बताया कि महंगाई की वजह से लोग खरीदारी अब कम कर रहे हैं और जिस वजह से मंडी में सब्जी की बिक्री भी काफी कम हो रही है.
मानसून ने पहुंचाया है नुकसान
आसमान छू रही है सब्जियों की कीमत
वहीं सब्जी खरीदने आए जगदीश सिंह ने बताया कि वह इंद्रपुरी के रहने वाले हैं और सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन सब्जियों के दाम इस बार काफी ज्यादा बढ़ गए है जिस वह से आम आदमी का इस महंगाई में गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ाने की वजह से रसोई पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है और छोटे बच्चों के लिए अगर फल खरीदे जाए तो वह भी 100 किलो से ऊपर दाम में बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि लहसुन ढाई सौ रुपए किलो बिक रहा है और स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे हैं.
वही बिंद्रा देवी ने बताया कि शिमला मिर्च के भी दाम काफी ज्यादा हो गए हैं, ओर सर्दियों के मौसम में अब सब्जी बनाना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि मटर के दाम भी 100 रूपये से पार हो चुके हैं,लेकिन हर बार सर्दियों में सब्जियों के दाम थोड़े कम होते थे,ओर इस बार काफी बढ़ चुके हैं.
[ad_2]


