in

अंबाला में सब्जियों के दाम ने बढ़ाई आम आदमी की परेशानी, यहां आसमाम छू रहे हैं सब्जियों के दाम Haryana News & Updates

अंबाला में सब्जियों के दाम ने बढ़ाई आम आदमी की परेशानी, यहां आसमाम छू रहे हैं सब्जियों के दाम Haryana News & Updates

[ad_1]

अंबाला: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में लोग अच्छा खानपान ज्यादा पसंद करते हैं. रोजाना नई-नई सब्जियां बनाते हैं और अपने खाने को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं, लेकिन इन दिनों खाने का स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर, धनिया और लहसुन, अदरक के दाम आसमान छू रहे हैं जिसने खाने के स्वाद को कहीं ना कहीं खराब कर दिया है और आम जनता के जेब का बजट भी पूरी तरह से हिला डाला है.

बाजार में सब्जियों की आवक भी है कम

दरअसल, पंजाब और हिमाचल से आने वाली गोभी और टमाटर की फसल इस बार कम आ रही है और इसका सीधा कारण मानसून सीजन में बारिश व बाढ़ से फसलों का प्रभावित होना बताया जा रहा है. दुकानदारों की मानें तो इन दिनों बाजार में सब्जियों की आवक कम हो रही है, जिससे दामों में उछाल आया है. कुछ दिन पहले 40 रुपए किलो मिल रहा टमाटर अब 80 रुपए हो गया है. गोभी भी 50 रुपए किलो तक बिक रही है.

शादी सीजन ने बढ़ाई कीमतें

अंबाला छावनी सब्जी मंडी में इन दिनों गोभी और टमाटर 100-100 क्विंटल तक आता है, लेकिन इस बार दोनों सब्जियों की मांग 20 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि शादियों के सीजन में फूल गोभी, टमाटर, प्याज, आलू, शिमला मिर्च और अदरक की मांग ज्यादा रहती है, इसलिए आपूर्ति की कमी से इन सब्जियों के दाम 30 से 40 रुपए तक बढ़ रहे हैं.
वहीं इस बारे में जब लोकल 18 की टीम ने अंबाला छावनी की सब्जी मंडी में जाकर दुकानदारों से बातचीत की, तो सब्जी विक्रेता मोनू ने बताया कि मानसून के चलते पहले ही कई फसल इस बार खराब हो गई थी और अब जो फसल सब्जी की आ रही है वो भी शादियों के सीजन में डिमांड ज्यादा होने की वजह से पहले ही होटल व पैलेस वाले खरीद रहे हैं. ऐसे में जो हमें सब्जियां मिल रही है वह होलसेल रेट में भी काफी तेज दाम में मिल रही है और इसकी वजह से लोगों को सब्जियां महंगी मिल रही है.

उन्होंने बताया कि टमाटर कुछ दिन पहले जहां 35 से 40 रूपये किलो बिक रहे थे, वह अब 80 रूपये किलो मंडी में बिक रहे हैं. इसी तरह अदरक 100 रूपये किलो से ज्यादा महंगी हो गई है और गोभी के दाम पहले 20 रूपये से 25 रूपये के बीच में थे अब वह 50 रुपए किलो तक बिक रही है. उन्होंने बताया कि महंगाई की वजह से लोग खरीदारी अब कम कर रहे हैं और जिस वजह से मंडी में सब्जी की बिक्री भी काफी कम हो रही है.

मानसून ने पहुंचाया है नुकसान

उन्होंने बताया कि शिमला मिर्च भी जहां पहले 50 से 60 रुपए किलो के बीच बिक रही थी वह अब 100 रूपये किलो से भी पार हो चुकी है,ओर लोग इस बड़े हुए दामों से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं सब्जी विक्रेता समर ने बताया कि इस बार सब्जियों की खेती काफी कम किसानों के द्वारा की गई है, क्योंकि मानसून सीजन में उनका काफी नुकसान हुआ था. ऐसे में अब फसल कम होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और टमाटर 80 रूपये किलो सब्जी मंडी में बिक रहा है. इस वजह से लोगों का सब्जी की तरफ रुझान कम हो गया है और वह खरीददारी भी बहुत कम कर रहे हैं.

आसमान छू रही है सब्जियों की कीमत

वहीं सब्जी खरीदने आए जगदीश सिंह ने बताया कि वह इंद्रपुरी के रहने वाले हैं और सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन सब्जियों के दाम इस बार काफी ज्यादा बढ़ गए है जिस वह से आम आदमी का इस महंगाई में गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ाने की वजह से रसोई पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है और छोटे बच्चों के लिए अगर फल खरीदे जाए तो वह भी 100 किलो से ऊपर दाम में बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि लहसुन ढाई सौ रुपए किलो बिक रहा है और स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे हैं.

वही बिंद्रा देवी ने बताया कि शिमला मिर्च के भी दाम काफी ज्यादा हो गए हैं, ओर सर्दियों के मौसम में अब सब्जी बनाना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि मटर के दाम भी 100 रूपये से पार हो चुके हैं,लेकिन हर बार सर्दियों में सब्जियों के दाम थोड़े कम होते थे,ओर इस बार काफी बढ़ चुके हैं.

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: गुरु तेग बहादुर के बलिदान को किया नमन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गुरु तेग बहादुर के बलिदान को किया नमन haryanacircle.com

Gurugram News: मानेसर की हवा सबसे ज्यादा खराब, एक्यूआई 342 दर्ज  Latest Haryana News

Gurugram News: मानेसर की हवा सबसे ज्यादा खराब, एक्यूआई 342 दर्ज Latest Haryana News