{“_id”:”6940f4a6162c6bbfba055007″,”slug”:”video-worker-at-the-martyrs-memorial-in-ambala-was-robbed-of-his-mobile-phone-and-rs-5-in-cash-at-knifepoint-2025-12-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में शहीदी स्मारक के मजदूर से चाकू की नोंक पर मोबाइल व पांच की नकदी छीनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहीदी स्मारक में मजदूरी करने वाले युवक से रंगिया मंडी में सोमवार रात को एक युवक ने चाकू की नोंक पर मोबाइल व पांच हजार रुपये की नकदी छीन ली। पीड़ित झारखंड निवासी रहमतुल्ला ने इलाके में ही रहने वाले हमलावर की पहचान कर ली थी।
मंगलवार सुबह डायल-112 पुलिस ने मजदूर की तहरीर पर नन्हेड़ा निवासी हन्नी को उसके घर से काबू कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीआईए-2 की टीम आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पीड़ित रहमतुल्ला ने बताया कि वह एक माह पहले ही झारखंड से शहीदी स्मारक में मजदूरी का काम करने के लिए आया था।
सोमवार शाम सात बजे वह नन्हेड़ा के बाजार में राशन लेने के लिए जा रहे थे। अभी तक वह रास्ते में था कि रंगिया मंडी के निकट ही उसे रोककर आरोपी हन्नी ने चाकू दिखाया।
बोला कि जो कुछ है वो निकाल दो। बाद में जेब से मोबाइल व ठेकेदार से वेतन के तौर पर मिली पांच हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। यहां तक कि आरोपी ने उसके कपड़े तक भी उतार दिए थे।