{“_id”:”67a5de34b2609168f60ec7b0″,”slug”:”vij-said-in-ambala-action-taken-against-send-through-donkey-route-when-i-was-home-minister-formed-two-sit-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में विज बोले: डंकी रूट से भेजने वालों पर हो कार्रवाई; जब मैं गृह मंत्री था, तब मैंने दो एसआईटी बनाई थी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज – फोटो : ANI
विस्तार
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अमेरिका द्वारा भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने के मुद्दे पर कहा कि जो लोग अवैध तरीके से विदेश गए थे, उन्हें भेजने वालों पर भी केस दर्ज होना चाहिए।
Trending Videos
अनिल विज ने कहा कि जब मैं गृह मंत्री था, तब मैंने दो एसआईटी बनाई थीं, जिनके तहत पहली बार में 600 और दूसरी बार में 550 कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि लोगों को वैध तरीके से विदेश जाना चाहिए, न कि डोंकी रूट जैसे अवैध माध्यमों से।
हारे हुए से कोई क्यों संपर्क करेगा
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर उनके उम्मीदवारों को प्रलोभन देने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी पागल हो गई है। अभी चुनाव के नतीजे आए ही नहीं हैं, तो हारने वालों से संपर्क करने की कोई जरूरत ही नहीं है।