{“_id”:”6915ce651a7f851b890b9e58″,”slug”:”748-swimmers-participated-in-the-state-level-swimming-competition-in-ambala-2025-11-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, 748 तैराकों ने दिखाई प्रतिभा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी के वार हीरो स्टेडियम में बुधवार को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता -2025 में तैराकी के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में 748 तैराकों ने भाग लिया। तैराकी प्रतियोगिता में बुधवार को 800 मीटर, 400 मीटर और 200 मीटर फ्री रिले, बटरफ्लाई के तैराकी मैच कराए गए। तैराकी का फाइनल मैच वीरवार को होगा। वहीं तैराकी के 800 व 400 मीटर फ्री रिले मुकाबले में जींद के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। बुधवार के दिन हुई प्रतियोगिता में 800 मीटर फ्री रिले एकल मैच में जींद के गांव रामराई निवासी रमन ने अपनी जीत का परचम लहराया है। इसके अलावा लड़कियां ने तैराकी की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है।