in

अंबाला में रचेगा इतिहास! 250 परिवार एक साथ करेंगे 24 घंटे का अखंड महायज्ञ, मां बगलामुखी के जयकारों से गूंजेगा शहर Haryana News & Updates

अंबाला में रचेगा इतिहास! 250 परिवार एक साथ करेंगे 24 घंटे का अखंड महायज्ञ, मां बगलामुखी के जयकारों से गूंजेगा शहर Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Ambala News: अंबाला के मॉडल टाउन में पहली बार 24 घंटे का अखंड महायज्ञ आयोजित हो रहा है, जिसमें 250 परिवार भाग लेंगे. यह आयोजन मां बगलामुखी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा किया जा रहा है.

X

अंबाला में पहला होगा ऐसा अखंड महायज्ञ,24 घंटे तक ढाई सौ परिवार डालेंगे यज्ञ में

हाइलाइट्स

  • अंबाला में 24 घंटे का अखंड महायज्ञ होगा.
  • 250 परिवार मिलकर अखंड महायज्ञ करेंगे.
  • मां बगलामुखी जयंती पर आयोजित होगा महायज्ञ.

अंबाला. भगवान को प्रसन्न करने के लिए लोग अपने अपने तरीके से पूजा पाठ करते है और जिसमें श्रद्धा अनुसार भगवान को भोग लगाते हैं. वहीं बता दे कि अंबाला में भी मां बगलामुखी जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें विश्व कल्याण हेतु पहली बार 24 घंटे का अखंड महायज्ञ किया जाएगा. वहीं खास बात यह है कि इस अखंड महायज्ञ को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 250 परिवार मिल कर करेंगे और 24 घंटे तक यह यज्ञ 10 से 12 पंडितों के द्वारा करवाया जाएगा. वहीं लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए अनिल गुप्ता ने बताया कि अंबाला शहर के मॉडल टाउन स्थित परशुराम भवन में अग्रवाल समाज के द्वारा अखंड महायज्ञ करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 4 तारीख को अंबाला में मां बगलामुखी जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें समाज के लोगों के द्वारा 24 घंटे तक अंबाला में पहला अखंड महायज्ञ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ में ढाई सौ परिवार शामिल होंगे, जिन्हें निमंत्रण भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा कि इस अखंड महायज्ञ करवाने का उद्देश्य विश्व कल्याण है और अंबाला के लोगों का व्यवसाय वृद्धि , सुख समृद्धि के लिए यह यज्ञ किया जा रहा है.वही पंडित संजय प्रकाश शास्त्री ने बताया कि अंबाला में मां बगलामुखी जयंती पर पहला 24 घंटे चलने वाला अखंड महायज्ञ करवाया जा रहा है, जिसमें बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस अखंड महायज्ञ में ढाई सौ परिवार बड़ी-बड़ी आहुति डालेंगे.

4 तारीख सुबह 10:00 बजे से लेकर 5 तारीख सुबह 10:00 बजे तक यह चलेगा. उन्होंने बताया कि जिसके बाद अखंड महायज्ञ जब पूरा हो जाएगा तो उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ यह यज्ञ विश्व कल्याण ओर सुख समृद्धि, सर्व कष्ट निवारण के लिए किया जा रहा है, ओर लोगों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा इस अखंड महायज्ञ में पहुंच कर मां बगलामुखी जी का आशीर्वाद प्राप्त करें.

homeharyana

अंबाला में रचेगा इतिहास! 250 परिवार एक साथ करेंगे 24 घंटे का अखंड महायज्ञ

[ad_2]

अमेरिका में बिक रहे 50% आईफोन मेड इन इंडिया:  कुक बोले- जल्द ही भारत आईफोन का कंट्री ऑफ ओरिजिन बनेगा; 2026 तक 6 करोड़+ आईफोन बनेंगे Today Tech News

अमेरिका में बिक रहे 50% आईफोन मेड इन इंडिया: कुक बोले- जल्द ही भारत आईफोन का कंट्री ऑफ ओरिजिन बनेगा; 2026 तक 6 करोड़+ आईफोन बनेंगे Today Tech News

अफगानिस्तान के एयरबेस पर चीन ने किया कब्जा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा Today World News

अफगानिस्तान के एयरबेस पर चीन ने किया कब्जा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा Today World News