[ad_1]
तेपला गांव के निकट रंग महल पैलेस के पास मोहन मुर्गे वाला रेस्तरां पर बुधवार देररात को पुलिस ने दबिश दी। पुलिस भी हैरान थी कि रेस्तरां के भीतर व बाहर सरेआम जाम पर जाम छलक रहे थे। लोग बेखौफ होकर ब्रांडेड शराब का सेवन कर रहे थे। संचालक से जब पुलिस ने शराब पिलाने की अनुमति से संबंधित लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा पाया। साहा थाना पुलिस ने रेस्तरां संचालक कैंट के सुंदर नगर निवासी कपिल वेद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वीडियोग्राफी कर पुलिस ने बोतलें व अन्य सामान किया जब्त
साहा थाना से जांच अधिकारी नवीन ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेस्तरां का मालिक बिना परमिट व लाइसेंस के लोगों को बैठाकर शराब पिलाता है व नाजायज अहाता खोला हुआ है। दबिश दी तो भारी संख्या में लोग शराब का सेवन कर रहे थे। मौके पर वीडियोग्राफी की गई। साथ ही ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की खाली बोेतलों व सोडा, पानी व कोल्डडि्ंक आदि सामान को भी बरामद किया गया।
[ad_2]
Source link


