in

अंबाला में मंत्री अनिल विज बोले- देशभक्त आरएसएस की रोशनी से डरकर आंखें मूंद लेती है कांग्रेस; ठीक वैसे ही जैसे उल्लू Latest Haryana News

अंबाला में मंत्री अनिल विज बोले- देशभक्त आरएसएस की रोशनी से डरकर आंखें मूंद लेती है कांग्रेस; ठीक वैसे ही जैसे उल्लू Latest Haryana News

[ad_1]


कांग्रेस हमेशा आरएसएस के खिलाफ रही है। तीन बार इन्होंने आरएसएस पर प्रतिबंध भी लगाया। जिस तरह उल्लू को रोशनी से डर लगता है और रोशनी देख वो आंखे बंद कर लेता है, उसी प्रकार से आरएसएस जैसी देशभक्त संस्था, चरित्रवान संस्था, देश को आगे ले जाने वाली संस्था को देख इनकी (कांग्रेस) आंखे बंद हो जाती हैं, इस वजह से यह उल्टी बाते करते हैं। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन के बयान कि नरेंद्र मोदी आरएसएस पर बैन लगाए पर कड़ा पलटवार करते हुए दी। विज रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने अमेरिका जाना था, मगर डर के कारण वो नहीं गए पर, ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि मोदी ने कब जाना है, कहां जाना है, किससे मिलना व क्यों मिलना है, यह मोदी तय करेंगे, न कि राहुल गांधी। जितने राष्ट्र प्रमुखों को मोदी मिले और जितने देशों के सर्वोच्च अवार्ड मोदी को मिले,आज तक वह किसी को नहीं मिले।

अखिलेश यादव को याद आ रहे दूल्हे
सपा नेता अखिलेश यादव के बयान कि नीतिश कुमार भाजपा के चुनावी दूल्हे हैं और मुख्यमंत्री पद पर लोगों की पसंद नहीं हैं, इस पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा नीतिश कुमार को आगे रखकर उनके नाम से चुनाव लड़ रही है।

हर जनसभा में उनका चेहरा आगे होता है और भारतीय जनता पार्टी ने तय कर रखा है कि नीतिश को मुख्यमंत्री बनाएंगे। भाजपा जो कहती है वो करती है। अब अखिलेश यादव को दूल्हा पता नहीं क्यों याद आ रहा है, ये क्या दूल्हे के आगे पीछे चलने वाले बैंड बाजे वाले हैं। बिहार में चुनाव हो रहा है और चुनाव में इन्हें दूल्हे याद आ रहे हैं।

[ad_2]

Source link

एएसआई सुसाइड केस : एसआईटी ने आईजी ऑफिस के पूर्व एसआईएस सुनील को किया जांच में शामिल  Latest Haryana News

एएसआई सुसाइड केस : एसआईटी ने आईजी ऑफिस के पूर्व एसआईएस सुनील को किया जांच में शामिल Latest Haryana News

निष्क्रिय खातों की जानकारी लेकर उचित प्रक्रिया से राशि का करें दावा : राजीव गर्ग Latest Haryana News

निष्क्रिय खातों की जानकारी लेकर उचित प्रक्रिया से राशि का करें दावा : राजीव गर्ग Latest Haryana News