{“_id”:”68f881e705ddc678960832f0″,”slug”:”video-drm-visits-ambala-to-review-crowd-management-says-passengers-should-travel-in-special-trains-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में भीड़ प्रबंधन का जायजा लेने पहुंचे डीआरएम, बोले- विशेष ट्रेनों में सफर करें यात्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भीड़ प्रबंधन का जायजा लेने के लिए बुधवार सुबह अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक विनोद भाटिया अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ स्टेशन पर किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि भीड़ प्रबंधन के तहत विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा है।
शनिवार को भी दो विशेष ट्रेनें सरहिंद से सहरसाऔर चंडीगढ़ से कटिहार के बीच चलाई गई थीं। बुधवार को भी चंडीगढ़ से कटिहार और लखनऊ के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसलिए यात्री घबराएं नहीं, उन्हें गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी की है। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया वो दैनिक ट्रेनों की बजाए विशेष ट्रेनों में सफर करें क्योंकि इनमें सीटें खाली हैं और उनका सफर भी आरामदायक हो सकता है।
उन्होंने ट्रेनों को स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने, बैठने की सुविधा सहित खानपान की सुविधा को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्हाेंने बताया कि पहले जहां अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 40 से 50 हजार यात्री आ रहे थे, अब यह आंकड़ा 90 हजार प्रतिदिन के हिसाब से पार कर गया है। इसलिए आरपीफ सहित वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।