in

अंबाला में बेहद डरावने हैं सड़क हादसों में मरने वालों के आंकड़े, आप भी जान लें क्या थी उनकी एक गलती Haryana News & Updates

अंबाला में बेहद डरावने हैं सड़क हादसों में मरने वालों के आंकड़े, आप भी जान लें क्या थी उनकी एक गलती Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Ambala road accident: अंबाला में सड़क हादसों में बढ़ोतरी के चलते SP अंबाला और सामाजिक संस्था ने हेलमेट रैली निकाली, लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया.

हरियाणा: अंबाला में इन दिनों सड़क हादसे काफी बढ़ गए हैं. इन हादसों को कम करने के लिए एक तरफ पुलिस प्रशासन काम कर रहा है, तो दूसरी तरफ समाजसेवी संस्थाएं भी इसमें जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में आज अंबाला शहर की एक सामाजिक संस्था ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हेलमेट रैली निकाली. इस रैली को SP अंबाला ने हरी झंडी दिखाकर जग्गी सिटी सेंटर से रवाना किया. यह रैली अंबाला शहर के विभिन्न बाजारों से होकर गुजरेगी और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करेगी.

ज्यादातर हादसे हेलमेट न पहनने की वजह से

संस्था के सदस्य और विशेषज्ञ राकेश मक्कर ने बताया कि इन दिनों सड़क हादसे बढ़ गए हैं और ज्यादातर हादसे हेलमेट न पहनने की वजह से होते हैं. उन्होंने कहा कि हेलमेट हमारे लिए बहुत जरूरी है और इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि लोग समझ सकें कि हेलमेट पहनने से उनका पूरा परिवार सुरक्षित रह सकता है.

गंभीर चोटों से बचाता है हेलमेट

राकेश मक्कर ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है तो उसके सिर पर पहना हुआ हेलमेट गंभीर चोट से बचाता है. उन्होंने कहा कि हेलमेट इतना मजबूत होता है कि अगर हमारा सिर धरती पर तेज गति से टकराता है, तो भी सिर पर चोट नहीं आती और व्यक्ति की जान बच जाती है. अंबाला की बात करें तो पिछले दो महीने में 100 से ज्यादा लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, जिसमें ज्यादातर लोग हेलमेट न पहनने के कारण जान गंवा बैठे.

ज्यादातर लोगों की मौत सिर पर चोट लगने के कारण

पिछले एक महीने में 120 से ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें ज्यादातर लोगों के सिर में टू व्हीलर वाहन पर चोटें आई हैं और ये चोटें हेलमेट न पहनने के कारण लगी हैं. SP अंबाला ने बताया कि देश में जितने भी हादसे होते हैं, उनमें से 70% टू व्हीलर पर होते हैं. इनमें भी ज्यादातर लोगों की मौत सिर पर चोट लगने के कारण होती है और ज्यादातर 18 से 40 वर्ष के लोग इन एक्सीडेंट्स का शिकार होते हैं. उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने से सिर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगती और व्यक्ति का बचाव हो जाता है. इसलिए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करता रहता है ताकि लोग हेलमेट पहनकर ही अपने टू व्हीलर वाहन पर निकलें.

homeharyana

अंबाला में बेहद डरावने हैं सड़क हादसों में मरने वालों के आंकड़े, जान लें वजह

[ad_2]

एलोवेरा चेहरे के लिए वरदान या खतरा? जानें सही इस्तेमाल के टिप्स Haryana News & Updates

एलोवेरा चेहरे के लिए वरदान या खतरा? जानें सही इस्तेमाल के टिप्स Haryana News & Updates

एशिया कप की टीम के एलान के बाद अजीत अगरकर पर महरबान हुई BCCI? इतने साल तक बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट Today Sports News

एशिया कप की टीम के एलान के बाद अजीत अगरकर पर महरबान हुई BCCI? इतने साल तक बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट Today Sports News