अंबाला में बरसाती नदी में बहा युवक: गोताखोर 10 घंटे से कर रहे तलाश, ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म, नहीं लगा हरप्रीत का सुराग Latest Haryana News

[ad_1]


नदी में बहे हरप्रीत की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद

विस्तार


अंबाला के साहा के गांव दुखेड़ी और चुड़ियाली के बीच बह रही बरसाती नदी जोधा में एक युवक बह गया। सोमवार को 23 वर्षीय हरप्रीत का अचानक पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। पानी के तेज बहाव में वह बह गया।

Trending Videos

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की और फिर जिला प्रशासन को सूचित किया। युवक को पानी में ढूंढने क लिए गोताखोरों की एक टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन नदी उफान पर होने की वजह से लगभग 10 घंटे बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। 

गोताखोरों की टीम पानी में उतरकर युवक की तलाश में जुटी हुई है। इलाका पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि चल रहे रेस्क्यू अभियान में गोताखोरों का एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी खत्म हो गया था। 

ग्राम के सरपंच धर्म सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह मजदूरी का काम करता है। परिवार में तीन भाई हैं। हरप्रीत सबसे बड़ा है। गांव के बीच बहने वाली बरसाती नदी के ऊपर बने पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा था जिसका बहाव बहुत तेज था। हर रोज की तरह हरप्रीत मजदूरी करने के लिए गांव चूड़ियाला स्थित अपने घर से निकला था। जैसे ही हरप्रीत इस पुल को पार करने लगा इसी दौरान हरप्रीत का पांव फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। गांव दुखेड़ी के रहने वाले रवि कुमार ने इसकी सूचना पड़ाव थाना में दी और मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा गोताखोरों को भी सूचित किया गया शाम होने तक भी युवक का कोई पता नहीं लगा।

[ad_2]

Source link