[ad_1]
राजस्थान के झालवाड़ा में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत ने हरियाणा को भी दहलाने का काम किया है। अंबाला जिला में 750 सरकारी स्कूल हैं जिनमें से शिक्षा विभाग के अनुसार सिर्फ 101 स्कूल ही जर्जर हैं। जबकि हकीकत में जर्जर स्कूलों की संख्या अधिक है। इन स्कूलों में सुविधाओं की कमी है और स्टॉफ भी नहीं है।
ऐसा ही एक स्कूल अंबाला छावनी के एक मात्र राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल रामपुर सरसेहड़ी है। जिसकी स्थापना 1874 में हुई थी। यहां पर जर्जर भवन खड़े हैं। जिन्हें अभी तक तोड़ा नहीं गया है। वहीं बच्चे पुराने कक्षा कक्ष में पढ़ रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल के मैदान में जलभराव है जिसमें मच्छरों का लारवा पनप रहा है।
हालात ऐसे हैं कि जलभराव के पास ही एमडीएम बनता है। स्कूल के शिक्षकों को कई बार खुद सफाई करानी पड़ जाती है। कई बार आपस में रुपये एकत्रित कर प्राइवेट कर्मचारी से सफाई कराते हैं।
[ad_2]
Source link


