{“_id”:”68f4bc4a1afa44c4e500e9d5″,”slug”:”video-the-half-burnt-body-of-a-young-woman-was-found-in-a-field-in-a-village-bordering-punjab-in-ambala-2025-10-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में पंजाब की सीमा से सटे गांव के खेत में मिला युवती का अधजला शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंजाब की सीमा से सटे नगला गांव के निकट खेतों की जगह पर शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक युवती का शव अधजली अवस्था में मिला। राहगीर ट्रैक्टर-ट्राली चालक की नजर अधजली युवती की टांगों पर पड़ी तो शोर मचाया। खेत में बने एक मकान से परिवार के साथ-साथ डायल-112 को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कैमिकल डालकर टांगों से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से जला हुआ था। इस कारण शिनाख्त भी नहीं हो पा रही थी।
शव को कैंट के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जलाने से पहले हत्या हुई है या फिर बाद में। शिनाख्त नहीं हुई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट से पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इलाके के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।