in

अंबाला में नगर परिषद का कमाल, वेस्ट आइटम्स से बना दिया वंडर पार्क Haryana News & Updates

अंबाला में नगर परिषद का कमाल, वेस्ट आइटम्स से बना दिया वंडर पार्क Haryana News & Updates

[ad_1]

अंबाला. अक्सर लोग अपने घर में व्यर्थ पड़े सामान को फेंक देते हैं, जिससे जहां एक तरफ शहर में गंदगी बढ़ती है तो वही व्यर्थ सामान को जलाने से वायु प्रदूषण भी फैलता है. अब अंबाला में नगर परिषद की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है, जिसमें लोगों के घरों से व्यर्थ सामान को इकट्ठा करके उन्हें पार्कों में सजावट के काम में लगाया जा रहा है. खास बात यह है कि इस व्यर्थ सामान से जहां एक तरफ पार्कों की सुंदरता बढ़ रही है तो वहीं लोगों में अच्छा संदेश भी जा रहा है.

अंबाला छावनी के इंदिरा पार्क में नगर परिषद की ओर से अलग से वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया गया है, जिसमें टायर से सुंदर डिजाइन बनाए गए हैं. वहीं वेस्ट बोतल से फ्लावर पॉट और सुंदर सुंदर पौधे लगाए गए हैं. इन वेस्ट चीजों से बने पार्क को देखने के लिए लोग इंदिरा पार्क में आ रहे हैं. लोगों के लिए अंबाला छावनी में अलग से यह पार्क सेल्फी प्वाइंट बन गया है. इसको लेकर जब लोकल 18 की टीम ने नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अंबाला नगर परिषद के द्वारा इंदिरा पार्क में वेस्ट मटेरियल से पार्क बनाया है. जिसमें टूटी हुई प्लास्टिक की आइटम और बोतल व टायर शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद अंबाला के द्वारा यह पहल शुरू की गई है जिससे लोग घर में व्यर्थ पड़े सामान को बाहर न फेंक कर इस तरीके से सुंदर पार्क को सजा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को वह यह संदेश देते हैं कि आप व्यर्थ सामान को बाहर इधर-उधर ना फेंके बल्कि उसे काम में ला सकते हैं. इस पार्क को सजाने में भी ज्यादा कुछ खर्चा नहीं किया गया है, केवल व्यर्थ पड़े सामान को इकट्ठा करके डिजाइन में लाया गया है.

FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 14:03 IST

[ad_2]

अपहरण केस में कॉमेडियन सुनील पाल ने सीएम योगी का जताया आभार, बोले- ‘सत्यमेव जयते’ Latest Entertainment News

अपहरण केस में कॉमेडियन सुनील पाल ने सीएम योगी का जताया आभार, बोले- ‘सत्यमेव जयते’ Latest Entertainment News

सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में खुलासा Health Updates

सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में खुलासा Health Updates