in

अंबाला में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी, महिला सशक्तिकरण के नाम पर रहा ये पर्व Haryana News & Updates

अंबाला में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी, महिला सशक्तिकरण के नाम पर रहा ये पर्व Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

लोहड़ी का त्यौहार पंजाब और हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है. अंबाला में राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट द्वारा 7वां लोहड़ी पर्व कन्याओं के नाम महोत्सव और 8वां राष्ट्रीय जागरूक महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें महिला सम्मान और कन्या सुरक्षा को बढ़ावा दिया…और पढ़ें

X

अंबाला में इस ट्रस्ट ने महिलाओं को किया सम्मानित, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैर

अंबाला: लोहड़ी एक प्रमुख त्यौहार है, जो पंजाब और हरियाणा में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अग्नि की पूजा करते हैं और मूंगफली तथा रेवड़ी बांटते हैं. वहीं इस बार अंबाला में लोहड़ी का उत्सव कुछ अलग तरीके से मनाया गया. अधोया के मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट ने 7वां लोहड़ी पर्व कन्याओं के नाम महोत्सव और 8वां राष्ट्रीय स्तरीय जागरूक महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में महिला सम्मान और कन्या सुरक्षा को बढ़ावा देना था.

बता दें कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया और लोहड़ी पर्व का महत्व समझाया गया. वहीं, लोकल 18 से राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट के संस्थापक अमरिंदर सिंह ने बताया कि वे हर साल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लोहड़ी का पर्व मनाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट ने 7वां लोहड़ी पर्व कन्याओं के नाम महोत्सव और 6वां राष्ट्रीय स्तरीय जागरूक महिला सम्मान समारोह का भी आयोजन किया था.

71 महिलाओं को किया गया सम्मानित
राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहतास राणा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इस साल 71 महिलाओं को सम्मानित किया गया. ये सभी महिलाएं अपनी क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं. इसके अलावा 200 परिवारों को भी सम्मानित किया गया, जिनके घर जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक बेटियां पैदा हुई हैं.

महिलाओं ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि ऐसे आयोजनों से उनका मनोबल बढ़ता है और उन्हें एक उच्च स्तर का सम्मान प्राप्त होता है. महिलाओं का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने में मददगार होते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं.

राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट पहले भी समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर चुका है. बाल सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संस्था ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इस विशेष लोहड़ी महोत्सव ने महिलाओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें एक उच्च स्तर का सम्मान दिया. कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार होता है और उन्हें अपनी महत्वता का एहसास होता है.

[ad_2]

टूटने वाला है ट्रूडो का घमंड, कनाडा को मिल सकता है पहला “हिंदू पीएम” – India TV Hindi Today World News

टूटने वाला है ट्रूडो का घमंड, कनाडा को मिल सकता है पहला “हिंदू पीएम” – India TV Hindi Today World News

President Joe Biden extends time in U.S. for 800,000 Venezuelans, Salvadorans as Donald Trump readies immigration crackdown Today World News

President Joe Biden extends time in U.S. for 800,000 Venezuelans, Salvadorans as Donald Trump readies immigration crackdown Today World News