{“_id”:”6943c006e9ebbe9ad802f184″,”slug”:”video-in-ambala-due-to-dense-fog-an-inspectors-car-went-out-of-control-and-hit-the-divider-he-narrowly-escaped-unhurt-2025-12-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में धुंध के चलते इंस्पेक्टर की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला-अमृतसर हाईवे स्थित काली पलटन पुल के निकट बुधवार रात धुंध के चलते हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
गनीमत यह रही कि डिवाइडर से टकराते ही कार के अगले दोनों एयरबैग खुल गए। कुरुक्षेत्र निवासी इंस्पेक्टर जगपाल को छाती में चोट आई। राहगीरों की मदद से तुरंत उन्हें कार से बाहर निकाला व लालकुर्ती पुलिस चौकी के मुलाजिमों की मदद से उन्हें अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंस्पेक्टर जगपाल अपने स्तर पर महेश नगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल हुए।
सूचना मिलते ही महेश नगर व पड़ाव थाने के मुलाजिम भी मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर जगपाल अंबाला सिटी पुलिस लाइन मैदान में तैनात हैं। बुधवार को वह ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए अंबाला कैंट आ रहे थे, जहां से उन्होंने बस के माध्यम से कुरुक्षेत्र जाना था।