[ad_1]
उफान पर आई टांगरी नदी का जलस्तर 30 हजार क्यूसिक यानी 9 फीट रह जाने से वीरवार को राहत मिली। लेकिन बुधवार की रात को नदी के पानी ने आसपास के गांव व कॉलोनियों में मार की। टांगरी नदी पर बना शाहपुर-कोटकछुआ गांव का बांध रात 2 बजे अचानक टूटने के कारण पास के 5 गांव के खेत जलमग्न हो गए।
वहीं, अंबाला-जगाधरी हाईवे की इंडस्ट्रियल एरिया के पास से एक लेन डूब गई तो दूसरी पर भी पानी जमा हो गया। ऐसे में हाईवे का यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया।
इंडस्ट्रियल एरिया सहित पास की 10 कॉलोनी जलमग्न हो गई। इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार रात 3 बजे तक एसडीआरएफ की तरफ से रेस्क्यू अभियान चला। फैक्टरियों के बाहर 8-8 फीट पानी है।
[ad_2]
Source link