[ad_1]
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अंबाला में एक जज के घर हुई चोरी और आगजनी की घटना पर गंभीर संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट की जस्टिस राजेश भारद्वाज और संजीव बेरी की खंडपीठ ने इस मामले पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।
.
अंबाला में जज के घर पर हुई चोरी और आगजनी की घटना ने न्यायपालिका के अंदर सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। इस मामले में अंबाला के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज ने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर इस घटना की जानकारी दी और जजों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। पत्र में कहा गया था कि यदि जज के रिहायशी मकान में चोरी और आगजनी जैसी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं, तो यह न्यायपालिका की सुरक्षा के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
हाईकोर्ट ने इस पत्र को जनहित याचिका (पीआईएल) के तौर पर स्वीकार करते हुए मामले पर सुनवाई की और डीजीपी हरियाणा से घटना की पूरी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। अदालत ने निर्देश दिए हैं कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और पुलिस प्रशासन इस संबंध में हाईकोर्ट को अवगत कराए।
[ad_2]
अंबाला में जज के घर हुई चोरी पर हाईकोर्ट सख्त: DGP से 14 अक्टूबर तक मांगी रिपोर्ट; सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की – Chandigarh News