in

अंबाला में घर में घुसा नौ फुट लंबा अजगर: कुत्ते के पिल्ले को निगला, रसोई में बर्तन गिरे तो उठा परिवार, फिर जो हुआ… Latest Haryana News

अंबाला में घर में घुसा नौ फुट लंबा अजगर: कुत्ते के पिल्ले को निगला, रसोई में बर्तन गिरे तो उठा परिवार, फिर जो हुआ… Latest Haryana News

[ad_1]


घर से रेस्क्यू किया गया अजगर।
– फोटो : संवाद

विस्तार


अंबाला सिटी के गांव नारायणगढ़ के डेरा में बुधवार तड़के तीन बजे एक घर में नौ फुट लंबा अजगर घुस आया। अजगर घर की रसोई की छत से लिपटा हुआ था। परिवार के लोगों ने अजगर को रसोई में देखा तो वह सहम गए। इसके बाद परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुबह छह बजे अजगर की सूचना वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग को दी। सूचना पाकर मौके पर वाइल्फ लाइड विभाग से जीव एवं पशु प्रेमी भरत सिंह और स्नेक मैन राजकुमार पहुंचे। उन्होंने अजगर को रेस्क्यू किया। 

Trending Videos

सुबह होते ही आसपास के लोगों को अजगर के पता चला तो उसे देखने के लिए आसपास काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने रेस्क्यू करने वाले टीम सदस्य भरत सिंह व राजकुमार की सराहना की। पशु प्रेमी भरत सिंह ने बताया कि महिला को जब सुबह करीब तीन बजे रसोई में बर्तन गिरने की आवाज आई तो उसकी नींद खुली। महिला ने उठकर देखा कि बहुत बड़ा सांप रसोई के ऊपर लगे पाइप पर बैठा था। सुबह 6 बजे महिला ने वाइल्ड लाइफ विंग को इसकी सूचना दी।

भरत सिंह ने बताया कि अजगर घर के बाहर से एक कुत्ते के बच्चे को अपना शिकार बना चुका था और रसोई के ऊपर लगे पाइप पर आकर बैठ गया। उन्होंने इसे पकड़कर जंगली इलाके में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। 

वहीं, पशु प्रेमी भरत सिंह कई वर्षों से जीव-जंतुओं की सेवा में जुटे हैं। वह घायल बेसहारा गोवंश व कुत्तों की सेवा भी करते हैं। इसके साथ ही कई जंगली जानवरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर छोड़ चुके हैं और उनकी जिंदगी बचा जीवनदान दे चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने बिजू को भी रेस्क्यू किया था।

[ad_2]

Source link

Rohtak News: नशा मुक्ति की ली शपथ, जागरूकता रैली निकाली  Latest Haryana News

Rohtak News: नशा मुक्ति की ली शपथ, जागरूकता रैली निकाली Latest Haryana News

Rohtak News: रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 12 से खुलेगा पोर्टल  Latest Haryana News

Rohtak News: रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 12 से खुलेगा पोर्टल Latest Haryana News