in

अंबाला में गुंडागर्दी: शादी में डीजे पर नशे में लड़के कर रहे थे लड़ाई, रोकने आए पुलिस कर्मी पर हमला; मौत Latest Haryana News

अंबाला में गुंडागर्दी: शादी में डीजे पर नशे में लड़के कर रहे थे लड़ाई, रोकने आए पुलिस कर्मी पर हमला; मौत Latest Haryana News

[ad_1]

मुलाना में शादी समारोह में गए पुलिस कर्मचारी कंबासी गांव निवासी अमन कुमार पर हमला हो गया। 15 से 20 युवकों ने लोहे की रॉड सहित डंडे से वारदात को अंजाम दिया। इस हमले में उनकी जान चली गई।

अमन यमुनानगर में तैनात थे। पुलिस ने अमन के भाई सुनंदन की शिकायत पर शुभ माजरी गांव यमुनानगर निवासी टिंकू, रोहित, अमन व सोनू सहित अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

सुनंदन ने बताया कि 12 नवंबर को सिरसगढ़ गांव में उनकी मौसी की बेटी की शादी थी। वे  अपने भाई अमन व परिवार सहित शादी में गए थे। डीजे पर डांस करते हुए युवकों का आपस में विवाद हो गया और वे लोगों को गालियां देते हुए अंबेडकर भवन से बाहर चले गए। जयमाला का कार्यक्रम होने के बाद वो और उनका भाई अमन शाम लगभग 5:30 बजे घर जाने के लिए अंबेडकर भवन से बाहर आ गए। वो गाड़ी निकालने चले गए।

इस दौरान उन्होंने लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनी तो वो और उसका चाचा शुभम मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दो युवकों ने उसके भाई अमन को पकड़ा हुआ है और दो से तीन युवक उसके सिर पर लोहे की रॉड व डंडों से मारपीट कर रहे हैं। जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश कि तो युवकों ने उसके सिर पर भी डंडा मारकर उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में भाई को एमएम अस्पताल ले गए, लेकिन यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

प्रोटीन पाउडर में गलती से भी नहीं मिलानी चाहिए ये 6 चीजें, वरना बनने की जगह बिगड़ जाएगी सेहत Health Updates

प्रोटीन पाउडर में गलती से भी नहीं मिलानी चाहिए ये 6 चीजें, वरना बनने की जगह बिगड़ जाएगी सेहत Health Updates

अमेरिकी डॉलर के सामने धराशायी हुआ भारतीय रुपया, जानें शुरुआती कारोबार के दौरान कितना टूटा Business News & Hub

अमेरिकी डॉलर के सामने धराशायी हुआ भारतीय रुपया, जानें शुरुआती कारोबार के दौरान कितना टूटा Business News & Hub