in

अंबाला में गणेश चतुर्थी की धूम, लोग ढोल पर नाचते हुए भगवान को ले जा रहे घर Haryana News & Updates

[ad_1]

अंबाला. अंबाला में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह 4 बजे से ही लोग भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अपने घर स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं. ढोल की धुन पर नाचते हुए लोग भगवान को अपने घरों में लेकर जाते हुए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मूर्तिकारों के अनुसार, अंबाला छावनी, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से लोग भगवान गणेश की प्रतिमा लेने के लिए पहुंचते हैं.

लोगों के बीच भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. मान्यता है कि भगवान गणेश को घर में विराजमान करने से सभी दुख समाप्त हो जाते हैं. आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अंबाला में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान की प्रतिमा को अपने घर ले जाने में व्यस्त है. अंबाला छावनी में पिछले 25 वर्षों से भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं, और इस बार भी लगभग 100 से अधिक प्रकार की प्रतिमाएं तैयार की गई हैं. लोग इन प्रतिमाओं को अपने घरों में 10 दिनों तक स्थापित करेंगे और इस दौरान उनकी पूजा-अर्चना करेंगे. 10 दिनों के अंत में विसर्जन किया जाएगा.

प्रतिमा लेने आए लोगों ने बताया कि वे गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर अत्यंत उत्साहित हैं. ढोल की धुन पर नाचते हुए भगवान गणेश को अपने घर ले जाने का उनका उत्साह देखने लायक है. मूर्तिकारों ने भी बताया कि इस बार विशेष रूप से 100 से अधिक प्रकार की प्रतिमाएं बनाई गई हैं और लोग इन प्रतिमाओं को लेकर बेहद खुश हैं.

FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 13:27 IST

[ad_2]

White House ‘deeply disturbed’ by the killing of American protestor in West Bank Today World News

Amazon की इस सेल में औंधे मुंह गिरे Samsung और OnePlus फोन के दाम, 10 सितंबर तक मौका Today Tech News