[ad_1]
गंदे पानी की निकासी को लेकर नगर परिषद अंबाला सदर के दो वार्ड पार्षदों के बीच विवाद हो गया। एक दूसरे पर आरोप व प्रत्यारोप जड़ते हुए दोनों में काफी बहस हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पार्षदों को शांत करवाया और समस्या समाधान का आग्रह किया।
मौके पर मौजूद वार्ड 14 के पार्षद हरमिंदर हीरा ने बताया कि उनके क्षेत्र की गलियों में दूसरे क्षेत्र का पानी आ रहा है। इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
वहीं, मौके पर पहुंचे वार्ड 18 के पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा ने इस पर आपत्ति जताई कि उनके वार्ड से पानी नहीं आ रहा, बल्कि सीवरेज पाइप डालने के कारण यह समस्या आई है।
दोनों पार्षदों ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि वो पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करे, अन्यथा उन्हें नगर परिषद के अधधिकारियों से बात करनी पड़ेगी। ठेकेदार ने दोनों पार्षदों का समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।
[ad_2]
Source link