in

अंबाला में खूब बिक रही हैं सोने-चांदी की राखी, डिजाइन देख भाई-बहन होंगे खुश Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला.  भाई बहन के पवित्र बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन कल यानी 19 अगस्त को है. जिसके लेकर अंबाला में बहुत धूम देखने को मिल रही है. अंबाला में रखी निर्माता की दुकान पर होलसेल में रखी खरीदने वालों का ताता लगा हुआ है. वही आभूषण की दुकानों पर सोने और चांदी की राखी की भी सेल काफी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं अंबाला एक ऐसा जिला है, जहां की राखियां कई प्रदेशों में सप्लाई की जाती है, और इस बार शंभू बॉर्डर बंद होने की वजह से राखी निर्माताओं को काफी नुकसान भी हुआ है.

इन राखियों की डिमांड ज्यादा

वहीं बाजारों में अब राखियां सज चुकी है. लोग दूर-दूर से अपने लिए राखियां खरीदने आ रहे हैं. वहीं इन राखियों को बनाने का कार्य लगभग पूरा साल चलता है. इस बार सोने चांदी की राखियों में कई तरह के डिजाइन देखने को मिल रहे हैं. जिसमें बच्चों के लिए कार्टून की डिजाइन की राखियां बहुत ज्यादा बिक रही है. बहनों के लिए कई तरह की स्पेशल राखियां बनाई गई है. जिसमें बहाने भाई या ब्रदर लिखी हुई रखिया काफी पसंद कर रही है. खरीद कर ले जा रही है. राखियों का डिजाइन कुछ इस तरीके से किया गया है कि सोने चांदी की रियो को देखकर ग्राहक का मन आकर्षित हो रहा है.

सोने-चांदी की आई हुई है राखियां

वही बहनें भाइयों के साथ-साथ भाभियों के लिए भी भाभी राखी लेकर जा रही है, जो काफ़ी ज्यादा पसंद की जा रही है. वहीं लोकल 18 से बात करते हुए आभूषण विक्रेताओं ने बताया कि इस बार सोने चांदी की अलग-अलग तरह की राखी आई हैं. जिसे ग्राहक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इन राखियों में बच्चों के लिए कई स्पेशल रखी बनाई गई है. जिसमें कार्टून के डिजाइन बनाए गए हैं. इन राक्षसों को बच्चे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वही बहनें अपने भाई के लिए कुछ अलग तरह की राखियां लेकर जा रही है. जिसमें ब्रदर लिखी हुई,  भाई लिखी हुई राखियां काफी ज्यादा पसंद की जा रही है. इन राखियों में कुछ धार्मिक डिजाइन की राखियां भी शामिल है, जो लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है.

Tags: Ambala news, Haryana news, Local18, Raksha bandhan

[ad_2]

Source link

गुरूग्राम में टायर चोर गिरोह सक्रिय: एक रात में दो गाड़ियों को बनाया निशाना, अज्ञात के खिलाफ केस – Pataudi News Latest Haryana News

सिरसा में केहरवाला हत्याकांड में चौकी इंचार्ज सस्पेंड: सूचना के 2 घंटे बाद पहुंची थी पुलिस, एसपी के आदेश पर शांत हुए परिजन – rania News Latest Haryana News