{“_id”:”69411bb79b847266fe0e539f”,”slug”:”video-in-ambala-farmers-submitted-a-memorandum-to-energy-and-transport-minister-anil-vij-and-city-congress-mla-nirmal-singh-regarding-their-demands-2025-12-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज व सिटी कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह को सौंप ज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार अंबाला कैंट में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज व अंबाला सिटी कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसान यूनियनों ने हरियाणा के 90 विधायकों को अपनी मांगों का लिखित ज्ञापन दिया है। इसी कड़ी में किसान इकट्ठे हुए व विधायकों के निवास स्थान यह ज्ञापन सौंपे।
किसान जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि सरकार ने चुनाव में जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जाए। किसान और मजदूर के कर्जो को मुक्त किया जाए।एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए।
सी टू प्लस फिफ्टी के तहत किसान को फसल का लाभ मिले व धान कि फसल कि क्षति पूर्ती कि जाए व नदिया नाले साफ करवाए। ताकि बाढ़ की स्थिति का सामना न करना पड़े। इसके अलावा जहां-जहां जल भराव की समस्या है वहां पर पाइप लाइन का प्रबंध किया जाए।