[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला जिले के बड़ागढ़ गांव में हरियाणा कबड्डी खेल महाकुंभ में हिस्सा लिया. नारायणगढ़ में आयोजित इस महाकुंभ में पुरुष और महिला वर्ग की कई प्रतियोगिताएं हुईं. मुख्यमंत्री…और पढ़ें
अंबाला में कबड्डी खेल महाकुंभ का हुआ आयोजन, यह टीम आई प्रथम,सीएम नायब सैनी ने ट्
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज अंबाला जिला के गांव बड़ागढ़ में आयोजित ‘कबड्डी खेल महाकुंभ’ कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ागढ़ स्टेडियम को लेकर कई घोषणाएं भी की. अंबाला के नारायणगढ़ में कबड्डी महाकुंभ का आयोजन किया गया था, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग को लेकर कई प्रतियोगिता करवाई गई थी. सीएम नायब सिंह सैनी ने विजेता टीमों को बधाई दी और ट्रॉफी के साथ पुरस्कार राशि भी दिए. इस दौरान कबड्डी महाकुंभ में आए बच्चे काफी ज्यादा खुश नजर आए और उन्होंने बच्चों को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
सीएम नायब सैनी ने कहा कि कबड्डी केवल ताकत का खेल नहीं, बल्कि दिमाग का खेल भी है. खिलाडिय़ों के दमखम पर भारत आज ओलंपिक और अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है. इसमें हरियाणा के खिलाडिय़ों का सर्वाधिक योगदान रहा है.
कबड्डी महाकुंभ में आए खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया
कबड्डी महाकुंभ में आई अर्पिता ने लोकल 18 को बताया कि वह हिसार से आए हैं. कबड्डी महाकुंभ में उनकी महिला टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि यहां पर आकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है और काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम नायब सैनी ने उन्हें ट्रॉफी और प्रोत्साहन राशि का चेक देकर सम्मानित किया है.
जतिन ने लोकल 18 को बताया कि वह हिसार से आए है. कबड्डी महाकुंभ में पुरुष वर्ग में उनका दूसरा स्थान आया है. सीएम नायब सैनी ने उन्हें सम्मानित किया गया है. वह अब इंटरनेशनल लेवल पर कबड्डी खेलना चाहते हैं और भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं.
इन बच्चों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खिलाना चाहते हैं- कोच
वहीं बच्चों के साथ आए कोच ने बताया कि वह बच्चों को लेकर यहां पहुंचे हैं. उनकी महिला टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है और पुरुष टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वह भविष्य में अपने इन बच्चों को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाना चाहते हैं.
January 21, 2025, 12:49 IST
[ad_2]