{“_id”:”6908d2be9483a5efc00d3dc4″,”slug”:”video-north-regional-youth-festival-begins-in-ambala-2025-11-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में उत्तर क्षेत्रीय युवा महोत्सव का आगाज, कई राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा में पहली बार आयोजित होने वाले उत्तर क्षेत्रीय युवा महोत्सव 2025 का सोमवार को आगाज हुआ। श्री दीवान कृष्ण किशोर सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय की तरफ से आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर अलग-अलग राज्यों से आने वाले खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के साथ-साथ खेलों की कमेंट्री भी संस्कृत में हुई। कॉलेज से भव्य शोभायात्रा निकालकर इसकी शुरूआत हुई। इस यात्रा में खिलाड़ी अपने- अपने राज्यों की परम्परागत वेश- भूषा में नजर आए। उसके बाद सनातन धर्म कॉलेज के सभागार में युवा महोत्सव की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. मदनमोहन झा तथा छात्र-कल्याण अधिष्ठाता (दिल्ली परिसर) प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के आचार्य प्रो. राम सलाही द्विवेदी शामिल हुए।