in

अंबाला में ईमानदारी की मिसाल, बस ड्राइवर ने रुपयों से भरा बैग यात्री को लौटाया Haryana News & Updates

अंबाला में ईमानदारी की मिसाल, बस ड्राइवर ने रुपयों से भरा बैग यात्री को लौटाया Haryana News & Updates

[ad_1]

अंबाला: आजकल बेईमानी का इतना बोलबाला है कि ईमानदारी निभाना ना के बराबर हो गया है. लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो ईमानदारी की मिसाल कायम करते हैं. अंबाला में हरियाणा रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने अपनी ईमानदारी दिखाकर एक बड़ी मिसाल पेश की है. अंबाला छावनी बस स्टैंड पर रोडवेज कंडक्टर और बस ड्राइवर ने व्यक्ति का गायब हुआ बैग उसे वापिस लौटकर एक बड़ी ईमानदारी पेश की है. जब यात्री ने अपना बैग चैक किया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. वह खुशी के मारे हरियाणा रोडवेज का धन्यवाद देते हुए नहीं रुक रहा है.

बता दें कि व्यक्ति बरेली जा रहा था. इस दौरान ट्रेन लेट होने के चक्कर में यात्री राजपुरा उतर गया और अपना बैग बस में ही भूल गया था. यात्री के बैग में 15 हजार रुपए कैश और कुछ जरूरी दस्तावेज थे. यात्री ने बस ड्राइवर को फोन करके सारी जानकारी दी. इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने पूरी बस की तलाशी ली तो वहीं बैग पड़ा मिला. इसके बाद यात्री को सूचित करके अंबाला कैंट बस स्टैंड पर उसे बैंग सौंप दिया गया. इससे यात्री काफी खुश नजर आया और वह हरियाणा रोडवेज का धन्यवाद दिया.

ट्रेन के देरी होने के चलते बस से उतर गया था यात्री
लोकल 18 से यात्री ने बताया कि मैं बरेली जा रहा था। इस दौरान लेट होने के कारण राजपुरा उतर गया और बैग बस में ही भूल गया. मैंने जब बस ड्राइवर को फोन करके पूछा तो उन्होंने अंबाला छावनी बस स्टैंड पर आने के लिए कहा. वहां पहुंचने पर उन लोगों ने बैग को मुझे सौंप दिया, जिसमें कैश और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे.

यात्री को सौंप दिया गया बैग
वहीं, लोकल 18 को अंबाला कैंट बस स्टैंड अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आज हरियाणा रोडवेज बस में एक चैकिंग के दौरान बैग मिला. जिसमें एक यात्री लेट होने की वजह से राजपुरा उतर गया और अपना बैग बस में भूल गया था. इसके बाद यात्री को बस स्टैंड पर बुलाकर बैग वापिस उसे दे दिया गया है.

लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए बस परिचालक अनंत राम ने बताया कि बस के अंदर यात्री अपना बैग भूल गया था. इसके बाद उनको यात्री की कॉल आई थी. वहीं उन्होंने यात्री को अंबाला छावनी बस स्टैंड पर बुलाकर वापस बैक दे दिया है.

Tags: Ambala news, Haryana news, Local18

[ad_2]

अब गेमिंग एक्सपीरियंस होगा और मजेदार! BGMI मेकर Krafron ने लॉन्च किया धांसू गेम, क्या है खास? Today Tech News

अब गेमिंग एक्सपीरियंस होगा और मजेदार! BGMI मेकर Krafron ने लॉन्च किया धांसू गेम, क्या है खास? Today Tech News

कान से लगातार आ रही है आवाज तो हो सकती है ये परेशानी, तुरंत करें ये काम Health Updates

कान से लगातार आ रही है आवाज तो हो सकती है ये परेशानी, तुरंत करें ये काम Health Updates