in

अंबाला में अग्रिवीर भर्ती देखने आ रहे युवा ध्यान दें, यहां रहने की फ्री सुविधा Haryana News & Updates

अंबाला में अग्रिवीर भर्ती देखने आ रहे युवा ध्यान दें, यहां रहने की फ्री सुविधा Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Ambala Agniveer Bharti 2025: अंबाला में अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. प्रशासन, नगर परिषद, हरियाणा रोडवेज और आस्था फाउंडेशन मिलकर इस भर्ती को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. यहां प…और पढ़ें

X

(सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • अंबाला में अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है.
  • हरियाणा रोडवेज की तरफ से युवाओं के लिए स्पेशल बसें भी चलाई गई हैं.
  • यहां पर 5 रुपए में भरपेट खाना दिया जा रहा है.

Ambala Agniveer Bharti: अंबाला में अग्निवीर की भर्ती चल रही है. इसमें भाग लेने के लिए युवा दूर- दूर आ रहे हैं. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक चलेगी. इसी की ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने अंबाला कैंट बस स्टैंड पर युवाओं की सुविधा के लिए सहायता बूथ लगाया गया है. यहां पर युवाओं को सभी जानकारी दी जा रही है. वहीं हरियाणा रोडवेज की तरफ से भी युवाओं की सुविधा के लिए स्पेशल बसें भी लगाई गई है, जिससे युवा उन बसों में बैठकर भर्ती स्थान तक आसानी से पहुंच सकें.

इतना ही नहीं इस मुहिम में सरकार का साथ आस्था फाउंडेशन भी दे रही है. दो दिन पहले ही अंबाला कैंट बस स्टैंड पर आस्था फाउंडेशन ने अपनी कैंटीन शुरू की थी. यहां पर 5 रुपए में भर पेट खाना दिया जा रहा है. इस कैंटीन का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किया था. अब इसका फायदा अग्निवीर भर्ती में आए युवा भी उठा रहे हैं. इसके साथ ही अंबाला कैंट बस स्टैंड पर रैन बसेरा भी बना हुआ है, जिसमें युवा आराम से रुक सकते हैं.

अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आए युवा ने दी प्रतिक्रिया
लोकल 18 को विशाल ने बताया कि अग्निवीर की भर्ती को लेकर वह अंबाला आए हैं. यहां पर नगर परिषद ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है. उन्होंने बताया कि उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है. इसको लेकर वह अंबाला प्रशासन का बहुत धन्यवाद करते हैं.

वहीं नगर परिषद टीम के सदस्य गुलाब सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती को लेकर नगर परिषद ने अंबाला छावनी में आने वाले युवाओं के लिए पूरी व्यवस्था की है. अग्निवीर भर्ती को लेकर उन सभी की नगर परिषद की तरफ से ड्यूटी लगाई गई है. वह यहां पर आने वाले युवाओं को उनके रुकने के लिए स्थान उपलब्ध करा रहे हैं और उन्हें खाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इससे अंबाला आने वाले युवाओं को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़ें.

युवाओं के लिए चलाई गई हैं स्पेशल बसें
छावनी बस स्टैंड इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि अंबाला में अग्निवीर की भर्ती चल रही है. यहां पर बाहर से युवा पहुंच रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए अंबाला नगर परिषद और अंबाला बस स्टैंड ने युवाओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. अंबाला छावनी बस स्टैंड पर 5 रुपए में युवाओं को खाना दिया जा रहा है. साथ में अंबाला बस डिपो ने युवाओं के लिए स्पेशल बसें भी चलाई हैं. ऐसे में इन स्पेशल बसों से युवा आसानी से सफर कर अपने घर तक पहुंच सकेंगे.

homeharyana

अंबाला में अग्रिवीर भर्ती देखने आ रहे युवा ध्यान दें, यहां रहने की फ्री सुविधा

[ad_2]

भारतीयों के हाथ-पैर चेन से बांधकर प्लेन में चढ़ाया VIDEO:  वॉशरूम में निगरानी, खाने के लिए भी हाथ नहीं खोले; 40 घंटे इसी हाल में रहे Today World News

भारतीयों के हाथ-पैर चेन से बांधकर प्लेन में चढ़ाया VIDEO: वॉशरूम में निगरानी, खाने के लिए भी हाथ नहीं खोले; 40 घंटे इसी हाल में रहे Today World News

U.S. to skip G20 talks due to ‘anti-American’ agenda: Marco Rubio Today World News

U.S. to skip G20 talks due to ‘anti-American’ agenda: Marco Rubio Today World News