in

अंबाला: मनचलों की पुलिस ने की छित्तर परेड, गंजा कर बाजार में घुमाया Latest Haryana News

अंबाला: मनचलों की पुलिस ने की छित्तर परेड, गंजा कर बाजार में घुमाया Latest Haryana News

[ad_1]


सब्जी मंडी के पास 26 नवंबर को युवती से छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का इस्तेमाल व धमकाने के मामले में अंबाला कैंट थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीना की मंडी निवासी मुकुल, लव, हरि नगर निवासी संदीप, शुभम व बंगाली मोहल्ला निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए गंजा कर पैदल ही वारदात स्थल सहित बाजारों में घुमाया। आरोपी भी कान पकड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दिए और बोले दोबारा ऐसा अपराध नहीं करेंगे।


बाद में पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। युवती से छेड़छाड़ के मामले में हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट थाना प्रभारी को तलब कर जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि मैं अपने शहर में ऐसा नहीं होने दूंगा कि शहर में लड़कियां कही आ-जा न सकें।

कंप्यूटर सेंटर जाते हुए की थी छेड़छाड़

पीड़िता अंबाला कैंट के हाउसिंग बोर्ड निवासी युवती ने आरोप लगाया था कि वह रोजाना कंप्यूटर कोर्स करने के लिए राय मार्केट जाती है। रास्ते में मुकुल नाम का लड़का छेड़ता व पीछा करता है। 26 नवंबर को वह पैदल कंप्यूटर सेंटर जा रही थी तभी रामबाग रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंची तो मुकुल ने पहले तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बाद में छेड़खानी करने लगा। जब रोका तो पीछा करके रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब माता-पिता पहुंचे तो युवक ने मजा चखाने की बात बोलकर धमकाया। तभी तीन युवकों ने आकर भाई व माता-पिता के साथ मारपीट की। जब उपचार के लिए कैंट के नागरिक अस्पताल पहुंचे तो युवक ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी।

[ad_2]

Source link

हिसार: नगर निगम से हटाए गए 200 दैनिक वेतनकर्मियों  ने शुरू की भूख हड़ताल  Latest Haryana News

हिसार: नगर निगम से हटाए गए 200 दैनिक वेतनकर्मियों ने शुरू की भूख हड़ताल Latest Haryana News

India to lead emerging market growth with 7% GDP rise in 2025: Moody’s Business News & Hub

India to lead emerging market growth with 7% GDP rise in 2025: Moody’s Business News & Hub