in

अंबाला: मतदाता सूची में कमी है तो कांग्रेस अपने विजेता विधायकों के दिलवाए इस्तीफे: अनिल विज Latest Haryana News

अंबाला: मतदाता सूची में कमी है तो कांग्रेस अपने विजेता विधायकों के दिलवाए इस्तीफे: अनिल विज Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने वीरवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट चोर्निया हो गया है। क्योंकि ये वही वोटर सूचियां हैं जिनके ऊपर कांग्रेस भी चुनाव लड़ती आई है और जीतती भी आई है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस इस मामले पर ईमानदार है तो जहां जहां से कांग्रेस के विधायक बने हैं उनको इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के ये विधायक भी चोरी के वोटों से जीते हैं।

कोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को वोट से संबंधित एक नोटिस भेजा गया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी के वोट चोरी के कई मामले कोर्ट में विचाराधीन है और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी भी वोट चोरी के मामले में ही अनसीट हुईं थीं। उस समय तत्कालीन जस्टिस जेएमएल सिन्हा ने उनके चुनाव को रद्द किया था जो ऑन रिकॉर्ड है। वहीं, दूसरी ओर सोनिया गांधी नागरिक बाद में बनी और वोट डालनी पहले शुरू कर दी। इसी प्रकार, साल 1946 में जब कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हुआ तो उस चुनाव में प्रदेश समितियां ने मत करना था और उस दौरान 17 प्रदेश समितियों में से 12 समितियों ने सरदार पटेल को चुना था तथा अन्य समितियां ने आचार्य कृपलानी व अन्य को वोट डाल दिया। जबकि पंडित जवाहरलाल नेहरू को कोई वोट नहीं मिली थी और उस समय शून्य वोट वाले को प्रधानमंत्री बना दिया गया।

[ad_2]

Source link

Gurugram News: हड़ताल जारी… नागरिक अस्पताल में घंटों इंतजार और सर्जरी में देरी  Latest Haryana News

Gurugram News: हड़ताल जारी… नागरिक अस्पताल में घंटों इंतजार और सर्जरी में देरी Latest Haryana News

Gurugram News: जहरीली हुई मानेसर की हवा, एक्यूआई 304 दर्ज  Latest Haryana News

Gurugram News: जहरीली हुई मानेसर की हवा, एक्यूआई 304 दर्ज Latest Haryana News