in

अंबाला: मंडी में बिकी हुई सूरजमुखी की फसल मामले में हैफेड ने दो मैनेजर किए सस्पेंड Latest Haryana News

अंबाला: मंडी में बिकी हुई सूरजमुखी की फसल मामले में हैफेड ने दो मैनेजर किए सस्पेंड Latest Haryana News

[ad_1]


अनाज मंडी में 29 जून को बिकी हुई सूरजमुखी की बोरियां पहुंचने के मामले में हैफेड विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। कर्मचारियों में हैफेड की मैनेजर रीतू बाला व मैनेजर विजय ढिल्लों है। साथ ही इस मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने बारे भी लिखा गया है। इस पुष्टि उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत मिलते ही एसडीएम अंबाला सिटी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करते हुए सूरजमूखी मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।

यह था पूरा मामला

सिटी अनाजमंडी में 29 जून को बिना गेट पास के दो ट्रक सूरजमुखी की बोरियों सहित दाखिल हो गए थे। बावजूद मार्केट कमेटी के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। जब मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मार्केट कमेटी सचिव सहित अन्य अधिकारी हरकत में आए थे। तब तक एक ट्रक की बोरियां उतर गई थी। बाद में मार्केट कमेटी के अधिकारी को काम बंद करवा दिया था। इसके साथ ही मंडी में हैफेड की ओर से भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। ट्रक में जो बोरियां थी, उन पर हैफेड की खरीद के बाद लगने वाली मोहर लगी हुई थी। इस मामले ने मंडी में खरीद पर सवाल खड़े कर दिए है।

[ad_2]

Source link

रेवाड़ी: फिर से नागरिक अस्पताल में घुसा पानी, औचक निरीक्षण में आयोग की टीम हालात देखकर हुई हैरान  Latest Haryana News

रेवाड़ी: फिर से नागरिक अस्पताल में घुसा पानी, औचक निरीक्षण में आयोग की टीम हालात देखकर हुई हैरान Latest Haryana News

प्रवासी भारतीयों ने रिकॉर्ड 11.60 लाख करोड़ रुपए देश भेजे:  यह राशि पिछले साल की तुलना में 14% ज्यादा, 8 साल में दोगुना हुआ रेमिटेंस Business News & Hub

प्रवासी भारतीयों ने रिकॉर्ड 11.60 लाख करोड़ रुपए देश भेजे: यह राशि पिछले साल की तुलना में 14% ज्यादा, 8 साल में दोगुना हुआ रेमिटेंस Business News & Hub