[ad_1]
बाल तस्करी की सूचना पर वीरवार को कर्मभूमि एक्सप्रेस को खंगाला गया। यह कार्रवाई जिला युवा विकास संगठन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस दौरान जिला पुलिस के साथ आरपीएफ व जीआरपी की टीम भी मौजूद रहे। ट्रेन के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद टीम सदस्यों ने अलग-अलग कोच में चढ़कर यात्रियों से पूछताछ की और 10 छोटे बच्चों को संरक्षण में लिया। टीम ने बच्चों का अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया। इसके बाद बच्चों की काउंसलिंग शुरू की गई और परिजनों के बारे में जानकारी हासिल की। प्राथमिक पूछताछ में बच्चों ने अलग-अलग जानकारी दी, किसी ने बताया कि वे पढ़ाई के लिए लुधियाना जा रहे थे तो किसी ने पिता के पास जाने की बात कही। हालांकि जिला युवा संगठन ने अपने स्तर पर भी मामले की पड़ताल शुरू करते हुए बच्चों के माता-पिता से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
[ad_2]
Source link


