[ad_1]
डेढ़ घंटे की बारिश ने एक बार फिर नगर परिषद के दावों की पोल खोल कर रख दी। अंबाला छावनी का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया। लोग जलभराव के बीच ही कार्यस्थलाें की तरफ जाते नजर आए। सबसे बड़ी परेशानी निचले क्षेत्र के लोगों को झेलनी पड़ी, जहां एक से दो फुट तक पानी भर गया। बारिश के कारण सड़कों पर भी जाम की स्थिति रही। वहीं अंबाला-साहा हाईवे की सर्विस लेन भी जलमग्न हो गई, जबकि सुभाष पार्क के सामने की सड़कों पर भी जलभराव हो गया। इसके अलावा महेशनगर थाना, पंजाबी बाग, पालम विहार, एकता विहार, गोबिंद नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित दर्जनों ऐसे क्षेत्र थे, जहां पानी के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश रुकते ही नगर परिषद के सफाई कर्मचारी नालियों को साफ करने में जुट गए थे।
[ad_2]
Source link


