[ad_1]
बाढ़ पीड़ित औद्योगिक क्षेत्र का शनिवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण किया। लगभग दो घंटे तक वो गली-गली घूमे और उद्योगपतियों से समस्याओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने मौके के हालात देखकर व्यवस्थाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं, जलभराव की स्थिति देखकर उन्होंने मौके पर सुपर सकर मशीन को मंगवाया और जलभराव वाली गलियों में इसे अपनी मौजूदगी में चलवाया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के सफाई निरीक्षक गौरव को निर्देश दिए कि रविवार को सफाई कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करके उन्हें औद्योगिक क्षेत्र में तैनात किया जाए ताकि गंदगी के निपटारे के साथ दवाई व चूने का छिड़काव हो सके और स्थानीय लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके।
[ad_2]
Source link