{“_id”:”6946b684186c8b4c170405f8″,”slug”:”video-minister-anil-vij-watch-dhurandhar-movie-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला: फिल्म धुरंधर देख बोले विज, सांपों का सिर कुचलने को तैयार रहे हर हिंदुस्तानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला शहर के सिटी प्लाजा मल्टीप्लेक्स में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म धुरंधर देखी। फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि आतंकवाद रूपी सांपों का सिर कुचलने के लिए हर हिंदुस्तानी को सदैव तैयार रहना होगा, यही इस फिल्म का मूल संदेश है। विज ने कहा कि धुरंधर उस छिपी हुई सच्चाई का खुलासा है, जिसे आमतौर पर देखा नहीं जाता। हमारे पड़ोसी मुल्क में घर-घर सपोले पाले जा रहे हैं। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे हमारी इंटेलिजेंस एजेंसियां जान की बाजी लगाकर दुश्मन के घर में घुसकर आतंकी नेटवर्क को तहस-नहस करती हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 26/11 जैसी घटनाओं के पीछे के यथार्थ को बखूबी दर्शाया गया है। पाकिस्तान और कुछ मुस्लिम देशों द्वारा फिल्म के विरोध पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि वहां की सच्चाई दुनिया के सामने आ रही है, इसलिए उन्हें यह चुभ रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल विज, अजय बवेजा, संजीव वालिया, अतुल महेंद्रू और बीएस बिंद्रा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे