in

अंबाला पुलिस की भोपाल में कार्रवाईः भोपाल के जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों ठगे, चार गिरफ्तार Latest Haryana News

अंबाला पुलिस की भोपाल में कार्रवाईः भोपाल के जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों ठगे, चार गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजी कर लोगों से ठगी करने वाले चार जालसाजों को हरियाणा के अंबाला की पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। चारों जालसाज भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहते थे और यहां से ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कर रहे थे। इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को ठगा है, यह खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन जिस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं, उस केस में करीब आठ लाख से अधिक की ठगी की थी। हरियाणा के अंबाला जिले की पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को अंबाला कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को पांच दिन के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 

Trending Videos

आठ लाख 95 हजार की ठगी का मामला

पुलिस प्रवक्ता सिंदर गहलोत के अनुसार साइबर क्राइम पुलिस ने आठ लाख 95 हजार की ठगी के मामले में जांच करते हुए भोपाल पहुंची थी। भोपाल से जालसाज शेख अरशील निवासी चर्च रोड, जहांगीराबाद उवेज उल्लाह, शोएब शेख निवासी नजदीक गर्ल्स स्कूल जहांगीराबाद भोपाल व मोहम्मद जिआ कुरेशी निवासी एएम टावर लक्ष्मी टाकीज भोपाल मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्म्द जिआ कुरैशी को जले भेजा गया है, बाकी आरोपी रिमांड पर हैं।  

यह भी पढ़ें-विरोध के बीच MP कांग्रेस की चेतावनी, 24 घंटे में सोशल मीडिया पोस्ट हटाएं, वरना सख्त कार्रवाई होगी

टेलीग्राम के माध्यम से की थी ठगी

अंबाला पुलिस के अनुसार अंबाला कैंट निवासी राजीव जैन ने मई 2025 में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 अप्रैल 2025 से 3 मई 2025 के बीच ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अज्ञात जालसाजों ने उनके साथ आठ लाख 95 हजार की ठगी की है। जांच में पता चला कि यह ठग भोपाल के रहने वाले हैं। आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में ठगी की राशि ट्रांसफर कर ली थी। पुलिस ठगी की रकम को ठिकाने लगाने में प्रयोग किए गए बैंक खातों को भी सील कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस गिरोह से पूछताछ के दौरान कई और ठगी के केस खुलने की पूरी संभावना है। सूत्रों की मानें तो भोपाल पुलिस भी इन जालसाजों के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में भोपाल पुलिस भी इस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर सकती है।

यह भी पढ़ें-2028 की जंग के लिए क्षेत्रीय क्षत्रप उतारे,जीतू बोले- मैं अर्जुन,युधिष्ठिर कोई और होगा

 

[ad_2]

Source link

अमिताभ बच्चन ने अनुष्का शर्मा की खींची थी टांग,करने लगे विराट कोहली जैसी फ्लाइंग Kiss, शरमा गईं एक्ट्रेस Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन ने अनुष्का शर्मा की खींची थी टांग,करने लगे विराट कोहली जैसी फ्लाइंग Kiss, शरमा गईं एक्ट्रेस Latest Entertainment News

जियो ने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा प्लान बंद किए:  249 में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, अब 299 रुपए से रिचार्ज करना होगा Today Tech News

जियो ने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा प्लान बंद किए: 249 में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, अब 299 रुपए से रिचार्ज करना होगा Today Tech News