in

अंबाला नहीं इस बार कोटा में बनेगा दुनिया सबसे बड़ा रावण, खर्च इतना की सुनकर उड़ जाएंगे होश Haryana News & Updates

अंबाला नहीं इस बार कोटा में बनेगा दुनिया सबसे बड़ा रावण, खर्च इतना की सुनकर उड़ जाएंगे होश Haryana News & Updates

[ad_1]

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले का बराड़ा क्षेत्र विश्व के सबसे ऊंचे रावण पुतले के लिए प्रसिद्ध है. यहां श्री राम लीला क्लब ने लगभग 210 फीट ऊंचा रावण पुतला बनाया था, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे. लेकिन इस बार बराड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रावण नहीं दिखेगा.

पांच बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है नाम

अंबाला जिले के बराड़ा क्षेत्र में बनने वाले रावण के पुतले का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पांच बार दर्ज हो चुका है. इस कारण लोग बराड़ा को दुनिया के सबसे बड़े रावण पुतले की जगह के रूप में जानते हैं. लेकिन इस बार दशहरा ग्राउंड की कमी के कारण बराड़ा में रावण का पुतला नहीं बन रहा है. इस बार कारीगर राजस्थान के कोटा में 215 फीट ऊंचा रावण बना रहे हैं.

बनेगा 215 फीट का रावण

श्री राम लीला क्लब बराड़ा के प्रधान तेजेंद्र चौहान ने लोकल 18 को बताया कि दशहरा ग्राउंड की कमी के कारण इस बार बराड़ा में विश्व का सबसे ऊंचा रावण पुतला नहीं बन पाएगा. उन्होंने कहा कि बराड़ा में पर्याप्त जगह न मिलने के कारण इस वर्ष राजस्थान के कोटा में पुतला तैयार किया जा रहा है. बराड़ा में बनने वाले रावण का पुतला 2011, 2013, 2014, 2015, 2016 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है.

क्या आएगा खर्चा

तेजेंद्र चौहान ने बताया कि बराड़ा क्षेत्र सबसे बड़े रावण के लिए जाना जाता है, लेकिन दशहरा ग्राउंड न होने से यह परंपरा टूट रही है. यदि सरकार उपयुक्त भूमि उपलब्ध करवाए तो वह फिर से बराड़ा में रावण का पुतला बनाएंगे. इस वर्ष वह राजस्थान के कोटा में 215 फीट ऊंचा और 12 टन वजन का रावण पुतला बना रहे हैं.

दूर-दूर से आते हैं लोग

उन्होंने कहा कि इस रावण का दहन रिमोट से किया जाएगा और इसे बनाने में लगभग 50 लाख रुपए का खर्चा आएगा. समाजसेवी विकास सिंगला और स्थानीय निवासी विजय गुप्ता ने बताया कि बराड़ा में 210 फीट के रावण पुतले को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे, लेकिन जगह की कमी के कारण इस वर्ष 210 फीट ऊंचा रावण पुतला नहीं बन रहा. उन्होंने सरकार से अपील की है कि बराड़ा की पहचान को बनाए रखने के लिए स्थायी दशहरा ग्राउंड बनाया जाए, ताकि यहां एक बार फिर विश्व का सबसे ऊंचा रावण बनाकर दहन किया जा सके.

[ad_2]

क्यों खरीदें बाजार के लड्डू? घर पर बनाएं ड्राई फ्रूट्स लड्डू, जानें रेसिपी Haryana News & Updates

क्यों खरीदें बाजार के लड्डू? घर पर बनाएं ड्राई फ्रूट्स लड्डू, जानें रेसिपी Haryana News & Updates

मौनी रॉय से पहले नागिन बन टीवी पर छा गई थी ये हसीना, देखें 10 तस्वीरें Latest Entertainment News

मौनी रॉय से पहले नागिन बन टीवी पर छा गई थी ये हसीना, देखें 10 तस्वीरें Latest Entertainment News