in

अंबाला: नगर निगम टीम ने अग्रसेन चौक पर रेहड़ियों व सामान को किया जब्त Latest Haryana News

अंबाला: नगर निगम टीम ने अग्रसेन चौक पर रेहड़ियों व सामान को किया जब्त Latest Haryana News

[ad_1]


नगर निगम टीम ने गुरुवार सुबह अग्रसेन चौक पर रेहड़ियों को जब्त किया। इन रेहड़ियों को सड़क किनारे लगाया गया था और रेहड़ियों को ताला लगाकर यहीं खड़ा किया गया था। निगम टीम सुबह पहुंची और रेहड़ियों सहित सड़क पर साइड में लगाए गए सामान को जब्त किया।

इस दौरान पुलिस टीम भी शामिल रही। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह यह रोड जाम था। निगम की ओर से सड़क पर रखे गए सामान को उठाया गया। सड़क पर सामान होने के कारण जाम की स्थिति रहती है। गुरुवार को मार्केट में सेल लगने से ज्यादा भीड़ रहती है।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों को हिदायत भी दी गई कि सड़क पर सामान न रखें। उन्होंने बताया कि जिन रेहड़ियों का कोई मालिक मौके पर नहीं था और इन रेहड़ियों को रात में लॉक पर खड़ा किया गया था। उन रेहड़ियों को निगम टीम ने उठाया। इसके साथ ही पुलिस टीम ने शहर बस स्टैंड के बाहर भी रेहड़ी संचालकों को सामान को अंदर रखने के निर्देश दिए ताकि सड़क पर जाम की स्थिति पैदा न हो।

[ad_2]

Source link

Gurugram News: मंदिर के सामने सीवर का ढक्कन टूटा, परेशानी  Latest Haryana News

Gurugram News: मंदिर के सामने सीवर का ढक्कन टूटा, परेशानी Latest Haryana News

Trump’s gold card programme goes live, offering U.S. visas starting at  million per person Today World News

Trump’s gold card programme goes live, offering U.S. visas starting at $1 million per person Today World News