{“_id”:”68f9e4011a717f798a0c6fa4″,”slug”:”video-dgp-op-singh-visits-ambala-instructs-police-officers-and-employees-to-carry-weapons-2025-10-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला दौरे पर पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह, पुलिस अधिकारियों सहित मुलाजिमों को दिए असलाह संग रखने के निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बुधवार को अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र के सीमा नाकों को किए औचक निरीक्षण में क्राइम रोकने पर जोर दिया। देररात 12 बजकर 30 मिनट पर वह अचानक अंबाला के साहा थाने में पहुंचे। करीब एक घंटे तक निरीक्षण कर थाने की कार्यप्रणाली को जाना।
डीजीपी ओपी सिंह ने अंबाला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत सहित प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश दिए कि वह रोजाना समय मिलने पर सभी थाना व सीआईए प्रभारियों से ऑडियो कॉल कर क्राइम पर चर्चा करेंगे ताकि पता चल सके कि अगले सात दिन या एक सप्ताह में कौन आदमी गोली चला सकता है, कौन मर्डर कर सकता है। किसी का क्रिमिनल बैक राउंड है, जेल से बाहर आया है या नया क्रिमिनल है तो उसके बारे में रोज जिक्र करें। ऐसे में उसकी जानकारी जमा होगी, सबसे शेयर होगा व कार्रवाई भी होगी।