in

अंबाला-दिल्ली रेल लाइन पर रूकी ट्रेनें: सोनीपत में टूटा ओएचई तार, अपडाउन दोनों लाइन पर रुका परिचालन Latest Sonipat News

अंबाला-दिल्ली रेल लाइन पर रूकी ट्रेनें: सोनीपत में टूटा ओएचई तार, अपडाउन दोनों लाइन पर रुका परिचालन Latest Sonipat News

राजीव नगर बाबा कॉलोनी के पास रेल लाइन पर सुबह करीब 7:45 बजे अचानक मेन 11 हजार वोल्टेज की तार टूटने से दिल्ली से अंबाला अप लाइन की ओएचई तार टूट गई। इसके कुछ देर बाद अंबाला दिल्ली डाउन लाइन की भी ओएचई टूट गई।



ट्रेनों का परिचालन रूका
– फोटो : संवाद



विस्तार


दिल्ली अंबाला रेल लाइन पर शुक्रवार सुबह राजीव नगर बाबा कॉलोनी के पास अपडाउन की ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) तार टूटने से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। करीब दो घंटे से ट्रेनों का परिचालन रुकने से यात्री परेशान हैं। दो सवारी गाड़ियों को सोनीपत स्टेशन पर रोका गया है। दिल्ली से इंजीनियरों की टीम तारों को जोड़ने में जुटी है।

loader

राजीव नगर बाबा कॉलोनी के पास रेल लाइन पर सुबह करीब 7:45 बजे अचानक मेन 11 हजार वोल्टेज की तार टूटने से दिल्ली से अंबाला अप लाइन की ओएचई तार टूट गई। इसके कुछ देर बाद अंबाला दिल्ली डाउन लाइन की भी ओएचई टूट गई। इससे अप डाउन लाइन दोनों पर ट्रेनों का परिचालन रुक गया। तार टूटने के बाद पानीपत से गाजियाबाद जाने वाली सवारी गाड़ी पीएनजी को प्लेटफार्म 1 पर और पानीपत दिल्ली सवारी गाड़ी डीपीएम को प्लेटफार्म 3 पर रोका गया है। दिल्ली से आई इंजीनियरों की टीम ने अप लाइन की टूटी ओएचई को ठीक कर लिया है, जबकि डाउन लाइन पर काम जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

अंबाला-दिल्ली रेल लाइन पर रूकी ट्रेनें: सोनीपत में टूटा ओएचई तार, अपडाउन दोनों लाइन पर रुका परिचालन

Taiwan president unveils ‘T-Dome’ air defence system to counter China threat Today World News

Taiwan president unveils ‘T-Dome’ air defence system to counter China threat Today World News

IND vs WI 2nd Test Day 1: India win toss, elect to bat vs West Indies  Today Sports News

IND vs WI 2nd Test Day 1: India win toss, elect to bat vs West Indies Today Sports News